ताज़ा ख़बर

कोरोना पर बड़ी राहत: संक्रमण की दृष्टि से 28वें नंबर पहुंचा मप्र, आज मिले सिर्फ 145 नए मरीज

मध्यप्रदेश: भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) पर बड़ी राहत मिल रही है। संक्रमण की दृष्टि से MP देश में 28वें नंबर (28th number) पर पहुंच गया है। वहीं आज पूरे प्रदेश में सिर्फ 145 संक्रमित मरीज मिले हैं और पॉजिटिविटी रेट (positivity rate) घटकर 0.2% रह गई है। रिकवरी रेट भी बढ़कर 99% के करीब पहुंच गया है। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि अब प्रदेश अनलॉक हो रहा है और आर्थिक गतिविधियां (economic activities) प्रारंभ हो गई हैं, अब हर व्यक्ति को कोविड (Covid) अनुकूल व्यवहार और कोरोना गाइड लाइन्स (corona guide lines) का शत-प्रतिशत पालन करना अनिवार्य है। थोड़ी भी असावधानी भारी पड़ सकती है। उन्होंने जनता से अपील की है कि सभी लोग मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पूर्ण रूप से पालन करें। साथ ही कोविड से सुरक्षा के लिए टीका जरूर लगवाएं।

मप्र में एक्टिव केस सिर्फ 2984
प्रदेश में कोरोना के एक्टिव प्रकरणों (Active Cases) की संख्या 2984 रह गई है। पिछले 24 घंटों में 404 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.3% रह गई है। प्रदेश के 51 जिलों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर एक प्रतिशत से कम हो गई है। केवल भोपाल जिले में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.1% है। अब प्रदेश के 6 जिलों में ही 5 से अधिक कोरोना के नए प्रकरण आए हैं। भोपाल में 42, इंदौर में 34, जबलपुर में 9, विदिशा में 6, राजगढ़ में 5 और उज्जैन में 5 कोरोना के नए प्रकरण आए हैं।





22 जिलों में एक भी नया प्रकरण नहीं
प्रदेश के 22 जिले ऐसे हैं, जहाँ कोरोना का कोई नया प्रकरण नहीं आया है। आगर-मालवा, अलीराजपुर, अनूपपुर, भिंड, बुरहानपुर, छतरपुर, देवास, डिन्डोरी, गुना, होशंगाबाद, खंडवा, मंडला, नरसिंहपुर, पन्ना, सागर, सतना, शाजापुर, श्योपुर, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़ और उमरिया में कोरोना का कोई भी नया प्रकरण नहीं आया है।

भिंड और बुरहानपुर कोरोना मुक्त
प्रदेश के भिंड और बुरहानपुर जिले पूर्ण रूप से Corona मुक्त हो गए हैं। यहाँ कोरोना का न तो कोई नया प्रकरण आया है और न ही कोई एक्टिव प्रकरण है। प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में वर्तमान में 1412 कोरोना के मरीज उपचारत हैं। इनमें से 660 आई.सी.यू. में, 560 आॅक्सीजन बेड्स और 192 सामान्य बेड्स पर हैं। होम आइसोलेशन में 1572 मरीज हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button