मध्यप्रदेश

मोदी के तीन मंत्री निकले आशीर्वाद यात्रा पर, केन्द्रीय एसपीएस बघेल आज दतिया से करेंगे शुरुआत

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की जनता का आशीर्वाद (public blessing) लेने के लिए प्रदेश के तीन केन्द्रीय मंत्रियों ने अपनी आशीर्वाद यात्रा आज से शुरू कर शुरू कर दी है। आशीर्वाद यात्रा करने वाले केन्द्रीय मंत्रियों में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), वीरेन्द्र खटीक (Virendra Khatik) और एसपीएस बघेल (एसपीएस बघेल ) शामिल हैं। आज यात्रा की शुरुआत केन्द्रीय राज्य मंत्री एसपीएस बघेल दतिया से करेंगे। जबकि केन्द्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कल 17 अगस्त को देवास से अपने यात्रा की शुरूआत करेंगे। वहीं सामाजिक न्याय मंत्री वीरेन्द्र खटीक 19 अगस्त को यात्रा पर निकलेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक सिंधिया की यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) भी शामिल हो सकते हैं।

दतिया से शुरू हो रही आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए केन्द्रीय मंत्री एसपीएस बघेल सुबह दतिया पहुंचने के बाद सीधे माता पीतांबरा के दर्शन के लिए पहुंचे और यहीं अपनी आशीर्वाद यात्र की शुरूआत की। इसके बाद आशीर्वाद यात्रा झांसी चुंगी होते हुए बड़ौनी तिराहा, सोनागिरि चौराहा और सीतापुर से गोराघाट पहुंचेगी।

सिंधिया के साथ रहेंगे शिवराज
भाजपा के करीबी सूत्रों ने बताया है कि केंद्रीय विमानन मंत्री सिंधिया की यात्रा कल 17 अगस्त को देवास से शुरू होगी। इसी दिन यात्रा शाजापुर पहुंच जाएगी। 18 अगस्त को यात्रा खरगोन जिले में पहुंचेगी, जहां रावेरखेड़ी में बाजीराव पेशवा के समाधि स्थल पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। सिंधिया की यात्रा 19 अगस्त को इंदौर पहुंचेगी।





दरअसल, भाजपा इस यात्रा के जरिए लोगों को बताएगी कि किस तरह मोदी मंत्रिमंडल में समाज के हर वर्ग को प्रतिनिधित्व मिला है और जमीन से जुड़े सांसदों को मंत्रिमंडल में जिम्मेदारी दी गई है। यात्रा के दौरान भाजपा ताकत का प्रदर्शन तो करेगी ही, केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी लोगों को बताया जाएगा।

शहीदों के घर कुछ देर रुकेंगे मंत्री
तीनों मंत्रियों की जन आशीर्वाद यात्रा मंदिर, मठ, गुरुद्वारा और शहीदों के घरों से होते हुए गुजरेगी। मंत्री यहां कुछ देर रुकेंगे भी और मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं (public welfare schemes of modi government) के बारे में बात करेंगे। बता दें, BJP ने मोदी मंत्रिमंडल में शामिल 43 नए मंत्रियों के लिए जन आशीर्वाद यात्रा की योजना बनाई है। जिन प्रदेशों में यात्रा होनी है, वहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और उनकी टीम को यह जिम्मेदारी दी गई है।

जन आशीर्वाद यात्रा का रूट ऐसा तय किया गया है, जिससे यात्रा वहां के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल, साधु-संतों के घर, प्रसिद्ध सामाजिक नेता, साहित्यकार, प्रसिद्ध खिलाड़ियों और देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों के घरों से होते हुए गुजरे। यात्रा इन जगहों पर रुकेगी और केंद्रीय मंत्री इनके परिवारों से मिलेंगे। जिन धार्मिक स्थलों से यात्रा गुजरेगी, वहां जाकर पूजा भी करेंगे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button