मध्यप्रदेश

सोनिया से मिलने दिल्ली पहुंचे कमलनाथ, मप्र में लगने लगी यह अटकलें

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ (Former Chief Minister and State Congress Committee President Kamal Nath) ने आज सोमवार को नई दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी (Congress high command Sonia Gandhi) से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात के बाद कांग्रेस (Congress) सूत्रों का कहना है कि नाथ ने संगठन विस्तार (organization expansion) को लेकर सोनिया से मुलाकात की है तो वहीं कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने मप्र विधानसभा से नेता प्रतिपक्ष का पद (The post of Leader of the Opposition from the MP Legislative Assembly) छोड़ने के लिए पार्टी हाईकमान से मुलाकात की।

वहीं कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा (Narendra Saluja) ने बताया कि इस मुलाकात में कमलनाथ ने विभिन्न राज्यों की संगठनात्मक स्थिति एवं आगामी समय में विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा की। साथ ही देश में बढ़ती महंगाई एवं किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की सुरक्षा की गारंटी समेत किसानों की मांगों पर भी चर्चा की।

सलूजा ने बताया कि इस दौरान कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में चल रहे सदस्यता अभियान, संगठन के विषयों एवं आगामी समय में होने वाले पार्टी के कार्यक्रमों एवं आगामी कार्ययोजना की जानकारी भी सोनिया को दी। इस बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस महासचिव (Madhya Pradesh Congress General Secretary) और मीडिया प्रभारी केके मिश्रा (Media in-charge KK Mishra) ने बताया कि नयी दिल्ली में कमलनाथ और सोनिया गांधी के बीच एक घंटे तक बातचीत हुई।

मिश्रा ने बताया, दिल्ली से लौटने के बाद कमलनाथ मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को क्रमश: मध्यप्रदेश कांग्रेस के महिला प्रकोष्ठ, अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ, नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन आफ इंडिया (NSUI) और अनुसूचित जाति समूह के पदाधिकारियों के साथ अलग से बैठक करने जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button