मध्यप्रदेश

गंजबासौदा में 8 छात्रों के धर्मांतरण पर भड़के हिन्दू संगठन: मिशनरी स्कूल में की तोड़फोड़, बाल-बाल बचे पेपर दे रहे छात्र

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा जिले (Vidisha District) के गंबजासौदा में दक्षिणपंथी संगठनों (right wing organizations) के कार्यकार्यकर्ताओं द्वारा 8 छात्रों का धर्मांतरण (8 students convert) कराने का मामला प्रकाश में आने के बाद पिछले कई दिनों विवाद स्थिति बनी हुई है। अब इन्हीं आरोपों के बीच कुछ हिन्दू संगठनों (Hindu organizations) ने आज मंगलवार की सुबह एक स्कूल में हमला (school attack) कर दिया है। भीड़ ने स्कूल पर पत्थरबाजी और तोड़-फोड़ की। यह घटना उस समय घटी जब स्कूल में बच्चे CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे रहे थे।

पुलिस ने बताया कि हमला विदिशा जिले के गंज बसोदा के सेंट जोसेफ स्कूल पर किया गया। हालांकि, इस हमले में बच्चों व स्कूल स्टॉफ को किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई है, सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हालांकि, इस शैक्षणिक संस्था ने धर्मांतरण के आरोप से साफ इंकार किया है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (SDOP) भारत भूषण शर्मा (Bharat Bhushan Sharma) ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 48 किलोमीटर दूर गंजबासौदा में सेंट जोसेफ स्कूल (St. Joseph’s School) के परिसर में हंगामा की घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दंगा फैलाने से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया है।

वहां मौजूद चश्मदीद बताते हैं कि बवाल के दौरान स्कूल पर पत्थर फेंके गए थे और स्कूल प्रॉपर्टी को भी नुकसान पहुंचाया गया. अब इन तनावपूर्ण स्थिति के बीच स्कूल प्रशासन ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। जानकारी दी गई है कि स्कूल में छात्रों की परीक्षा जारी है, ऐसे में टीचर और बच्चों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया जाए।





वहीं घटना के बाद स्कूल मैनेजर ब्रदर एंटोनी ने (Manager Brother Antony) बताया कि उनके स्कूल को लेकर एक पत्र प्रसारित किया जा रहा है, इसमें लिखा है कि सेंट जोसेफ स्कूल में आठ हिंदू छात्रों का धर्म परिवर्तन कराकर उन्हें ईसाई बनाया गया। जबकि, वे छात्र हमारे स्कूल के नहीं हैं। उन्होंने बताया कि जो पत्र प्रसारित किया जा रहा है वह 31 अक्टूबर रविवार का है। रविवार के दिन स्कूल में कोई भी नहीं होता है। उन्होंने कहा कि पत्र देखने के बाद मैंने इसकी सूचना पुलिस को दी थी, इसके बाद भी सिर्फ दो पुलिसवालों को स्कूल की सुरक्षा में तैनात किया गया।

इस हिंसा के बाद विश्व हिंदू परिषद ने भी एक बयान जारी किया है। बयान में ये माना गया है कि उनके संगठन द्वारा प्रदर्शन किया गया था, लेकिन किसी भी तरह की हिंसा को नकार दिया गया है। कहा गया है कि किसी भी तरह के बवाल से हमारा कोई नाता नहीं है। हमारा शांतिपूण प्रदर्शन था। पिछले एक हफ्ते से कई संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। धर्मांतरण मामले में जांच की मांग की जा रही है। यहां पर गरीब बच्चों का धर्म परिवर्तन किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button