मध्यप्रदेश

मप्र में तीसरी लहर ने पकड़ी रफ्तार: आज मिले 1577 नए संक्रमित, इंदौर में सबसे ज्यादा 618

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madya Pradesh) में भी अन्य राज्यों की तरह कोरोना (Corona) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। जहां कल शुक्रवार को पूरे प्रदेश में 1319 संक्रमित मरीज मिले थे, वहीं यह आंकड़ा आज बढ़कर 1500 के पार पहुंच गया है। मप्र स्वास्थ्य विभाग (MP Health Department) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को प्रदेश भर में 1577 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि इस दौरान सिर्फ 166 मरीज ठीक होकर अपने घरों को गए हैं। प्रदेश में अब कुछ सक्रिय मरीजों की संख्या 5044 (Number of active patients 5044) हो गई है। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि इन मरीजों में से सिर्फ 250 मरीज ही ऐसे हैं जो अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं।

राज्य में कोरोना के मामलों में सबसे ज्यादा खराब स्थिति इंदौर (Indore) की है। यहां पर बीते 24 घंटे में 618 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इंदौर में कोरोना की तीसरी लहर (Third) विकराल स्थिति में पहुंच गई है। 15 दिन में संक्रमण 20 गुना फैल गया है। 8 दिन में ही 2360 नए मरीज मिल चुके हैं। जिला आपदा प्रबंध समिति के सदस्य डॉ. निशांत खरे का कहना है कि आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा हो सकता है। निश्चित तौर पर बढ़ेगी। यह बढ़ोतरी अप्रत्याशित होगी। पिछली लहर में हर दिन अधिकतम 1800 केस आए थे, इस बार रोज 5 हजार केस तक आ सकते हैं।

वहीं राजधानी भोपाल (Bhopal) की बात करें तो यहां भी एक दिन में 347 नए मरीज मिले हैं। राजधानी में मिले संक्रमितों में 28 बच्चे, जीएमसी और स्वास्थ्य विभाग के चार-चार डॉक्टर शामिल हैं। दो IAS भी पॉजिटिव आए हैं। दुबई (Dubai) से लौटी 28 साल की महिला संक्रमित मिली है। वह 3 जनवरी को भारत आई। अब तक विदेश से लौटे 22 लोग संक्रमित मिल चुके हैं।





इसी तरह ग्वालियर (Gwalior) में भी 111 नए मरीज मिले। संक्रमित जेएएच के दो डॉक्टर, मुरार थाने के टीआई, एक एमबीएस छात्र, सीआरएफ के एएसआई और एमिटी यूनिवर्सिटी से एमबीए कर रहा छात्र शामिल है। जबलपुर (Jabalpur) में 96 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। छिंदवाड़ा में 15 और रीवा में 8 नए केस मिले हैं। वहीं दतिया जिले में 16, शिवपुरी 10, मुरैना में 17 और श्योपुर में 4 नए मरीज मिले हैं। रतलाम में 24 पॉजिटिव मिले।

कोरोना से निपटने तैयार सरकार: सारंग
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि कोरोना से निपटने के लिए सभी तैयारी कर ली गई हैं। आॅक्सीजन का प्रबंध हर स्तर पर कर लिया गया है। एक महीने की दवाई प्रिक्योर कर ली हैं। कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि वैक्सिनेशन का असर दिख रहा है। अधिकतर केस एसिम्प्टोमैटिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button