मध्यप्रदेश

मप्र में तीसरी लहर हो रही बेकाबू: आज मिले 1320 नए संक्रमित, नरोत्तम फिर बोले-नहीं जा रहे लॉकडाडन की ओर

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) बेकाबू होती जा रही है। जहां पूरे प्रदेश में कल 1033 मिले थे वहीं आज बीते 24 घंटे में यह आकड़ा 1320 पर पहुंच गया है। इतने संक्रमित 68128 सैंपल की जांच करने पर मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा 584 मरीज प्रदेश में हॉटस्पॉट बने इंदौर (Indore) से मिले हैं, जबकि 246 मरीज राजधानी भोपाल (Bhopal) में मिले हैं। इस दौरान भोपाल में एक मरीज की मौत भी हुई है। वहीं इस दौरान ग्वालियर (Gwalior) में 142 और जबलपुर (Jabalpur) में 92 संक्रमित मरीज मिले हैं।

अब प्रदेश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 3663 पर पहुंच गया है। इनमें 632 भोपाल और 1716 सक्रिय मरीज इंदौर के हैं। इनमें 211 पॉजिटिव और 61 संदिग्ध मिलाकर 272 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। प्रदेश में तेजी से फैल रहे संक्रमण के बीच मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पिछली बार के वैरिएंट से यह वैरिएंट अलग है, पिछली बार की परिस्थितियां अलग थी और इस बार की अलग इस कारण फिलहाल में पूरी ताकत सावधानी बरनते में लगा रहे हैं।





नरोत्तम ने आगे कहा कि लॉकडाउन या कर्फ्यू (lockdown or curfew) की ओर नहीं आ रहे हैं। लॉकडाउन का कोई प्रस्ताव गृह विभाग के विचाराधीन नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के लिए पेट्रोल पंप (Petrol pump) संचालकर सिर्फ उन्हीं लोगों को पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) देंगे, जिन्होंने मास्क लगाया होगा। मास्क न पहनने पर जुर्माना बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है। इस दौरान मिश्रा ने 13 पुलिस जवानों के भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की।

इन जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज
बीते 24 घंटों की बात करें तो इंदौर में सबसे अधिक 584 केस सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर शहर में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,716 हो गई है। इसी तरह भोपाल में 246 केस सामने आए हैं, जिससे एक्टिव केस बढ़कर 632 हो गए हैं। ग्वालियर में 142 नए केस मिले, जिससे वहां एक्टिव केस बढ़कर 330 हो गए। उसने जबलपुर को पीछे छोड़ दिया है, जहां 92 केस मिले और एक्टिव केस 235 हो गए हैं। अन्य शहरों की बात करें तो उज्जैन में 50, सागर में 31 और विदिशा में 29 नए केस मिले हैं। प्रदेश में जो नए केस मिले हैं, उनमें से 982 को वैक्सीन के दोनों डोज लगे हुए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button