मध्यप्रदेश

मप्र में उपचुनाव: तीन विस और एक लोस सीट पर मतदान जारी, कहीं इवीएम मशीनें हुई खराब, तो कहीं चुनाव का हो रहा बहिष्कार

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव (by-election) को लेकर आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू (Voting begins) हो गया है। जिन जगहों पर मतदान हो रहा है उनमें जोबट (Jabat), पृथ्वीपुर (Prithivipur), रैगांव (raigaon) विधानसभा सीट और खंडवा (Khandawa) लोकसभा सीट शामिल हैं। सभी जगहों पर मतदान का समय शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस बीच कुछ जगहों पर मतदान के बहिष्कार (voting boycott) और EVM मशीनों के खराब होने की जानकारी सामने आ रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक बुरहानपुर में 4 जगह EVM खराब हुईं। जिले के डोईफोड़िया गांव में बूथ क्रमांक 272 पर ईवीएम नहीं चलने की वजह से वोटिंग डेढ़ घंटे की देरी से शुरू हो सकी। वहीं, शहर के इंदिरा कॉलोनी के बूथ-213 पर ईवीएम नहीं चलने पर आधा घंटा देरी से वोटिंग शुरू हो सकी। ग्राम पातोंडा में बूथ पर ईवीएम नहीं चलने के कारण मतदान एक घंटे देरी से प्रारंभ हुआ मतदान। बुरहानपुर के रूईकर वार्ड मतदान केंद्र में ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी (Technical glitch in EVMs) आई। अमले ने दुरुस्त किया। करीब 15 मिनट मतदान प्रभावित रहा।

वहीं अब तक की खबर यह है कि सभी मतदान केन्द्रों पर सुबह सात बजे से 11 बजे तक जोबट में 18% वोटिंग, पृथ्वीपुर में 20.64 वोटिंग रैगांव में 22.74 फीसदी मतदान हो चुका है। पृथ्वीपुर उपचुनाव में भी वोटिंग के लिए सभी मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल ही है. इस बीच पृथ्वीपुर से कांग्रेस प्रत्याशी नितेंद्र सिंह राठौर (Congress candidate Nitendra Singh Rathore) ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान करने के बाद उन्होंने GMPCG से खास बातचीत करते हुए कहा कि उनके पिताजी ने 40 साल तक जनता की जो सेवा की है और क्षेत्र का विकास किया है, इस लिये उनको पूरा भरोसा है कि जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देगी।




बताया यह भी जा रहा है कि खंडवा लोकसभा सीट के पंधाना विधानसभा (Pandhana Assembly) की टेमी ग्राम पंचायत के गांव अरदलाकला में नागरिकों ने मतदान का बहिष्कार (Citizens boycott voting) कर दिया है। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से अधिकारी मतदान केन्द्र पर पहुंच गए, लेकिन मतदाताओं ने अधिकारियों की भी बात नहीं मानी। वहीं बुरहानपुर के नेपानगर में भी ग्रामीण ने मतदान का बहिष्कार किया और मतदान का न करने बैनर भी लगा दिया है। बता दें कि इससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों ने बैनर लगाकर प्रतिनिधियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था।

सिक्योरिटी के लिए 58 कंपनियां तैनात
राज्य की चार सीटों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से वोटिंग करवाने के लिए सशस्त्र बलों की कुल 58 कंपनियों को तैनात किया गया। इनमें विशेष सशस्त्र बल (special armed forces) की 50 और MPSAF की 8 कंपनियों को लगाया गया है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिये निर्वाचन केन्द्रों एवं निर्वाचन क्षेत्रों में 914 डीएसपी, निरीक्षक, उप निरीक्षक और सहायक निरीक्षक, 6992 आरक्षक और प्रधान आरक्षक, 3123 होमगार्ड और 3945 विशेष पुलिस अधिकारी तैनात किये गये हैं।

3944 मतदान केंद्र बनाए गए
निष्पक्ष निर्वाचन के लिये 42 अंतर्राज्यीय नाके, 37 अंतर-जिला नाके, 55 फ्लाईंग स्क्वाड और 64 स्टेटिक्स सर्विलांस टीमें तैनात की गई हैं। चार सीटों पर उपचुनाव के लिए 3944 मतदान केंद्र बनाए गए, इन पर कुल 26 हजार कर्मचारियों को तैनात किया गया। वहीं, 804 केंद्रों पर माइक्रो आॅब्जर्वर लगाए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button