प्रमुख खबरें

यह चुनाव मणिपुर के अगले 25 सालों का तय करेगा भविष्य, इसलिए डबल इंजन की सरकार जरूरी: इम्फाल में बोले मोदी

इम्फाल। भाजपा की डबल इंजन की सरकार (BJP’s double engine government) ने पूरी ईमानदारी से मणिपुर के विकास (development of manipur) का प्रयास किया है और बड़ी मेहनत से आगामी 25 साल के लिए उसके विकास की एक ठोस नींव तैयार की है। यह बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इंफाल (Imphal) में एक चुनावी सभा के दौरान कही थी। उन्होंने आगे कहा कि पिछले पांच साल में राज्य में स्थिरता और शांति बहाल करने की जो प्रक्रिया शुरू हुई है, उसे अब स्थायित्व देना है और इसके लिए भाजपा की सरकार बनाना जरूरी है।

उन्होंने कहा, पिछले महीने मणिपुर ने अपनी स्थापना के 50 साल पूरे किए। इस अवधि में राज्य की जनता ने बहुत सारी सरकारें देखीं और उनके कामकाज देखे। लेकिन कांग्रेस शासन (Congress rule) के दशकों बाद भी मणिपुर को असमानता और असंतुलित विकास ही मिला। मोदी ने कहा कि पिछले पांच वर्ष में राज्य की जनता ने भाजपा का सुशासन (good governance of BJP) और विकास के प्रति उसका नेक इरादा भी देखा है।





उन्होंने कहा, बीते पांच साल में भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने मणिपुर के विकास का पूरी ईमानदारी से प्रयास किया है। हमने जो मेहनत की है, उसने आने वाले 25 साल के लिए इस राज्य के विकास की एक ठोस नींव बनाई है। इसलिए यह चुनाव आने वाले 25 साल का भविष्य निर्धारित करेगा।

प्रधानमंत्री ने पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं का आह्वान किया कि वे इस बार के चुनाव में ह्यह्यकमलह्णह्ण का बटन दबाएं क्योंकि वे सरकार के एजेंडे में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। मोदी ने कहा, स्थिरता और शांति की जो प्रक्रिया इन पांच सालों में शुरू हुई है, उसे अब हमें स्थायित्व देना है। इसलिए मणिपुर में भाजपा के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बननी आवश्यक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button