व्यापार

30 फीसदी बढ़ेगी मकानों की बिक्री देश में 

नयी दिल्ली ।   संपत्ति सलाहकार एनारॉक (Property Consultant ANAROCK) के अनुसार 2021 में सात प्रमुख शहरों में मकानों की बिक्री (House Purchasing) 30 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.8 लाख इकाई हो सकती है, लेकिन इसके अभी भी कोविड-(Covid) पूर्व स्तर तक पहुंचने में वक्त लगेगा।

एनारॉक के शोध के अनुसार 2021 में सात शहरों में आवासीय बिक्री वार्षिक आधार पर 30 प्रतिशत बढ़कर 1,79,527 इकाई होने की उम्मीद है, जो पिछले साल 1,38,344 इकाई थी।

इससे पहले 2019 में सात शहरों – दिल्ली-एनसीआर(Delhi- NCR), मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर), पुणे(Pune) , बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई (Chennai) और कोलकाता (Kolkata) में आवासीय बिक्री 2,61,358 इकाई थी।

सलाहकार ने यह भी अनुमान लगाया कि बिक्री 2022 में 2,64,625 इकाई और 2023 में 3,17,550 इकाई तक बढ़ सकती है।

एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, ‘‘आवासीय क्षेत्र 2017 से 2019 के बीच वार्षिक आधार पर अच्छी बढ़त दिखा रहा था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते यह हालात पटल गए। अगर ऐसा नहीं होता तो 2020 आवासीय क्षेत्र के लिए एक बेहतरीन साल होता।’’

एनारॉक ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले 2021 में आवासीय पेशकश में 35 प्रतिशत बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जबकि इस दौरान बिक्री 30 प्रतिशत तक बढ़ सकती है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button