मध्यप्रदेश

हिंदू धर्म की आस्था से खिलवाड़ करने वालों को नहीं देंगे चेतावनी, अब सीधे करेंगे कार्रवाई: नरोत्तम

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने फैशन डिजाइनर सब्यसांची मुखर्जी (Fashion designer Sabyasanchi Mukherjee) के मंगलसूत्र वाले विज्ञापन (Advertisements with mangalsutra) को लेकर सोमवार को एक बार फिर बयान दिया। नरोत्तम ने कहा कि हिंदू धर्म की आस्था (faith of hinduism) से खिलवाड़ करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। ऐसे मामलों में अब कोई चेतावनी नहीं दी जाएगी बल्कि अब सीधे कार्यवाही होगी। डॉ. मिश्रा ने कहा कि फैशन डिजाइनर सव्यसांची मुखर्जी द्वारा विज्ञापन हटा लेने के बाद इस मामले का पटाक्षेप हो गया है। उन्होंने कहा कि हिन्दुओ को साफ्ट टारगेट बनाने की मानसिकता अब नही चलने वाली है।

गृह मंत्री डॉ.मिश्रा ने कहा कि डाबर कंपनी Dabur Company() का विवादित करवा-चौथ (karva chauth) का विज्ञापन हो या फैशन डिजाइनर सव्यसांची मुखर्जी का मंगल सूत्र का आपत्तिजनक विज्ञापन हो या धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाने वाली फिल्में हो , अभी तक इन सब मामलों में चेतावनी दी गयी। चेतावनी देने के बाद यह विज्ञापन वापस ले लिए गए इसलिए इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही नहीं की गई । दुबारा इन लोगो ने ऐसा कृत्य किया तो यह माना जाएगा कि यह सब वह सोची समझी साजिश के तहत कर रहे हैं। पुन: ऐसा करने पर चेतावनी नही दी जाएगी, सीधी कार्यवाही की जाएगी।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार (right to freedom of expression) सबको हैं, लेकिन इस आजादी की आड़ में धार्मिक आस्थाओं से खिलवाड़ नही करने दिया जाएगा। उन्होंने प्रश्न किया है कि केवल हिंदुओ की धार्मिक आस्थाओं को ही टारगेट क्यों किया जाता है । किसी अन्य धर्म को लेकर इस तरह के कृत्य करने की इन फिल्मकारों या डिजाइनरों की हिम्मत क्यों नही होती।

गृह मंत्री ने कहा कि मेरी सभी से प्रार्थना है कि वह हिंदुओं के प्रतीक चिंहों को साफ्ट टारगेट बनाने की मानसिकता से बाहर आ जाए। समानता का आचरण रखें। धार्मिक आस्थाओं से खिलवाड़ अब बर्दाश्त नही किया जाएगा। सीधी कानूनी कार्यवाही होगी और सख्त कार्यवाही होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button