मध्यप्रदेश

15 लाख तक के घोटाले को भ्रष्टाचार नहीं मानते ये माननीय, बयान को साबित करने दिया यह बड़ा तर्क

रीवा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा (BJP MP Janardan Mishra) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (video viral on social media) हो रहा है। इसमें वह भ्रष्टाचार (Corruption) पर बात कर रहे हैं। इस दौरान वह कहते दिख रहे हैं कि 15 लाख (1.5 million) तक के घोटाले को भ्रष्टाचार नहीं मानते और इस बात की शिकायत लेकर मेरे पास कोई ना आए। ये बात उन्होंने खुले तौर पर माइक पर बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि, जब लोग सरपंच पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं तो मैं उनसे कहता हूं कि अगर भ्रष्टाचार 15 लाख रुपए तक है तो भाई हमसे बात मत करो। 15 लाख से आगे अगर वो कर रहा है तो यह भ्रष्टाचार है।

जनार्दन मिश्रा यहीं नहीं रुकते। वह आगे अपने बयान को सही साबित करने के लिए तर्क भी देते हैं। इसमें मिश्रा कहते हैं कि 7 लाख तो उसने (sarapanch) पिछले चुनाव में खर्च किए। इसके बाद उसे दूसरी बार सरपंची का चुनाव लड़ना होता है तो इसके लिए भी 7 लाख रुपए की जरूरत पड़ती है। एक लाख रुपए महंगाई बढ़ने के हिसाब से इकट्ठा कर लेता है। इसलिए किसी को 15 लाख तक के भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं करनी चाहिए। जानकारी के मुताबिक भाजपा से सांसद जनार्दन मिश्रा का यह वीडियो रीवा के किसी कार्यक्रम का है। यहीं से मिश्रा सांसद हैं।





बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं जनार्दन मिश्रा
जनार्दन मिश्रा पहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। कुछ वक्त पहले उन्होंने कहा था कि पीएम आवास (PM Awas) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की दाढ़ी में से निकलते हैं। उन्होंने आगे कहा था कि जब तक मोदी की दाढ़ी रहेगी, आवास मिलता रहेगा। इससे पहले साल 2019 में मिश्रा ने पुलिस वालों पर आपत्तिजनक बयान दिया था। इसमें कहा था कि अगर कांग्रेस या पुलिस का कोई व्यक्ति किसानों से वसूली करने आएगा तो उसका हाथ तोड़ देंगे। उसका गला दबाकर मौत के घाट उतार देंगे।

आओ तब जब भ्रष्टाचार 15 लाख से अधिक का हो
जनार्दन मिश्रा के उक्त बयान का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह कहते दिख रहे हैं, … जब लोग सरपंच पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं, तो मैं मजाक में उनसे कहता हूं कि अगर भ्रष्टाचार 15 लाख रुपये तक है तो मेरे पास मत आना… आओ तभी (जब भ्रष्टाचार) 15 लाख रुपये से अधिक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button