भोपाल

वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने पर कल से यहां ऑफर

भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल (bhopal)  में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन महाअभियान (vaccination campaign) में व्यापारी भी अपना योगदान दे रहे हैं। भोपाल के कई रेस्टारेंट संचालक (restaurant operator) सोमवार को वैक्सीन (vaccine) लगाने वाले लोगों को खाने के बिल पर 10 से 15% की छूट देंगे। वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट  (vaccination certificate) दिखाने पर खाने के आउटलेट पर छूट दी जाएगी।

बता दें भोपाल में सोमवार को 600 से ज्यादा सेंटर पर डेढ़ लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। कई सेंटर पर दोनों कोवीशील्ड (Coveshield) और कोवैक्सिन (covaxin) लगाई जाएगी।

सोमवार को वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को मंगलवार को ही यह छूट मिलेगी। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ( IAS Avinash Lavania) के निर्देश पर वैक्सीनेशन को प्रोत्साहित करने के महा अभियान के अंतर्गत 21 जून को वैक्सीन लगवाने वालों को भोपाल के रेस्टारेंट्स में 10-15 प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी।





यहां मिलेगी छूट
सागर गैरे के सभी आठ आउटलेट्स
विष्णु फास्ट फूड के सभी आउटलेट्स
बापू की कुटिया के सभी आउटलेट्स
मनोहर डेरी सभी के आउटलेट्स
नूर उस सबाह होटल
जहांनुमा पैलेस, जहांनुमा रिट्रीट
साया जी होटल
राजहंस होटल रेस्टोरेंट के सभी आउटलेट्स
वृंदावन ढाबा
रंजीत होटल के सभी आउटलेट्स
हकीम रेस्टारेंट के सभी आउटलेट्स
जम जम रेस्टोरेंट्स
अलबेक रेस्टोरेंट
आईसीएच इंडियन काफी हाउस के सभी आउटलेट्स
मिलन रेस्टोरेंट
अमेर हट, अमर ग्रीन होटल रेस्टोरेंट

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button