भोपाल

राजधानी में सिर्फ संडे लॉकडाउन: 10 जून से पूरी तरह से खुलेगा बाजार, सरकार ने दुकानदारों के सामने रखीं यह शर्तें

भोपाल: भोपाल। राजधानी भोपाल (capital Bhopal) में कोरोना (Corona) अब पूरी तरह से काबू में आ गया है। पिछले एक हफ्ते की समीक्षा करने के बाद भोपाल को पूरी तरह से खोलने की तैयारी शुरू हो गई है और अब हर शनिवार को रहने वाले लॉकडाउन (lockdown) को खत्म कर गुरुवार से सभी बाजारों को पूरी तरह से खोल दिया जाएगा। राजधानी में अब सिर्फ संडे लॉकडाउन (sunday lockdown) रहेगा और पहले की तरह ही हर दिन रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कफ्यू जारी रहेगा। अनलॉक (Unlock) को लेकर सोमवार को हुए फैसले के मुताबिक, दुकान (shop) के सभी कर्मचारियों को वैक्सीन (Vaccine) लगाना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं होने पर दुकानें सील कर दी जाएंगी। हालांकि शुरूआत में कुछ दिन की छूट दी जा सकती है। प्रशासन और भोपाल प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने स्मार्ट सिटी (smart City) कार्यालय में विभिन्न व्यापारी एसोसिएशन (Traders Association) के प्रतिनिधि से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया है।

बैठक में यह निर्णय लिया गया बुधवार से मार्केट खुलेंगे, लेकिन उस दिन खरीदारी नहीं होंगी। सिर्फ वैक्सीनेशन प्रोग्राम (vaccination program) पर फोकस होगा। इसके लिए नारा दिया गया है. ‘टीका लगाओ दुकान खुलवाओ’। ये दुकानों सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक खोली जाएंगी। बता दें राजधानी में अनलॉक की प्रक्रिया की शुरूआत होने के साथ ही कपड़ा, सराफा समेत कई व्यापारी संगठन (Traders Organization) छूट देने की मांग कर रहे थे। इसको लेकर व्यापारी संगठनों ने भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात की थी। मंत्री ने व्यापारियों को बाजार जल्द ही कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) के साथ खोलने का आश्वासन दिया था।





अब सिर्फ रविवार को भोपाल लॉक
भोपाल को 1 जून से अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिला प्रशासन की ओर से 15 जून तक के लिए जारी आदेश के अनुसार पहले राजधानी में शनिवार को लॉकडाउन की बात कही गई थी। एक जून को जारी गाइडलाइन के मुताबिक, हार्डवेयर, बिल्डिंग मटेरियल, इलेक्ट्रानिक्स दुकानें शाम 6 बजे तक खुल सकेगी। किराना, चश्में, दूध, किराना-नमकीन, स्टेशनरी की दुकान रात 8 बजे तक खुल सकेगी। होटल-रेस्टोरेंट (hotel restaurant) से टेक होम की सुविधा रहेगी। शराब की दुकान को 11.30 बजे तक खोलने की अनुमति है।

भोपाल में पॉजिटिविटी रेट 1.7%
6 जून को भोपाल में 131 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, 3 लोगों की मौत हुई है। पॉजिटिविटी रेट (positivity rate) 1.7% पर है। वहीं, भोपाल में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के दिन यानी 1 जून को 191 नए संक्रमित मिले थे। 2 की मौत हुई थी। पॉजिटिविटी रेट 2.9% था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button