भोपाल

Bhopal police का चड्डी जुलूस, जानिए क्या है मामला

भोपाल। भोपाल पुलिस (bhopal police) द्वारा निकाले गए चड्डी जुलूस चर्चा में है। यह यह सजा उन नाबालिग लड़कों (Minor Boys) को दी गई जो बड़े तालाब (lack citi of bhopal) में नहाने गए थे। मौके पर मौके पर मौजूद गोताखोरों (divers) ने सबसे पहले पुलिस की मदद से उनके कपड़ों को छुपा दिया और इसके बाद पुलिस के साथ मिलकर उनका जुलूस निकलवाया।

इस घटना के बाद से कुछ लोग जहां पुलिस की इस सजा की आलोचना कर रहे हैं वहीं इसे सही करार दे रहे हैं। घटना रविवार की है, इस दिन यहां कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) लगाया गया था।

दरअसल, वीआईपी रोड (vip rode)  वाले तालाब के हिस्से में पानी गहरा होने से यह सुसाइड प्वाइंट (suicide point) बन गया है, लिहाजा सुरक्षा को देखते हुए नगर निगम की गोताखोरों की टीम तैनात रहती है। यहां नहाना प्रतिबंधित (bathing prohibited) है, इसके बावजूद बच्चे नहाने पहुंच गए।





उन्हें सबक सिखाने के लिए पुलिस ने पहले कपड़े छुपा दिए फिर अंडर वियर में ही उठक बैठक लगवाकर उनका वीआईपी रोड पर जुलूस निकाला।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button