ताज़ा ख़बर

हैती में भूकंप से तबाही: अब तक 304 लोगों की मौत, 1800 से अधिक गंभीर घायल

नई दिल्ली। हैती (Haiti) में शनिवार को शक्तिशाली भूकंप (Earthquake) के चलते काफी नुकसान हुआ। भूकंप में अब तक 304 लोगों की मौत हो गई है। देश के नागरिक सुरक्षा सेवा ने ये जानकारी दी है, जबकि 1800 लोग घायल हुए हैं। भीषण भूकंप (severe earthquake) के बाद यहां कई इमारतें मलबों में तब्दील हो गई हैं। हैती के पीएम एरियल हेनरी (PM Ariel Henry) ने कहा कि वह जरूरतमंद लोगों की मदद के सभी उपाय कर रहे हैं. अस्पताल में घायलों की संख्या बढ़ती जा रही है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 आंकी गई है। हताहतों की संख्या और बढ़ने का अंदेशा है।

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने हैती में आए भूकंप की तीव्रता 7.2 आंकी है। एक समाचार एजेंसी ने हैती में 29 लोगों के मारे जाने की खबर दी है। अलास्का में स्थानीय समयानुसार सुबह 5.27 पर भूकंप महसूस किया गया। अमेरिका (America) के नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार इसका केंद्र होमर से 605 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में था।

सैकड़ों लापता व घायल
राहत और बचाव कार्य जोरों पर है, सैकड़ों लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है। अस्पतालों में घायलों का तांता लगा हुआ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि वह हैती के लोगों के साथ मजबूती के साथ खड़ा है। डब्ल्यूएचओ हर तरह की स्वास्थ्य मदद और दूसरी तरह की सहायता देने को तैयार है।





यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (US Geological Survey) के मुताबिक भूकंप का केंद्र हैती की राजधानी पोर्ट-औ-प्रिंस (port-au-prince), हैती से 125 किमी पश्चिम में था. हैती की सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी ने ट्विटर पर जानकारी दी कि इस घटना में अबतक 304 लोगों की मौत हो चुकी है. बचाव व राहत कार्य कर रही टीमों ने कई लोगों को मलबों के नीचे से सुरक्षित निकाला है। एजेंसी की तरह से कहा गया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। हैती के पीएम ने देश में एक महीने के लिए आपात घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि नुकसान का सही अंदाजा नहीं लगने तक वह अतंरराष्ट्रीय मदद नहीं मांगेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ कस्बों पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं। तटीय शहर लेस केज में योजना बनाने और लोगों की मदद के लिए लोग जुटे हुए हैं।

PM हेनरी ने कहा कि फिलहाल सबसे जरूरी मलबे में फंसे लोगों को बचाना है. हमारे पास सूचनाएं मिली हैं कि लेस केज के अस्पतालों में काफी भीड़ है और ज्यादातर घायल और फ्रैक्चर वाले मरीज यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल रेड क्रॉस सोसायटी और अस्पताल भूकंप से प्रभावित नहीं हुए इलाकों में लोगों के इलाज में मदद कर रहे हैं और लोगों के एकजुट होने की अपील कर रहे हैं।

बता दें कि आर्थिक तौर पर कमजोर देश हैती में लोग कठिन परिस्थितियों में रहते हैं। यहां भूकंप और तूफान अक्सर आते रहते हैं। यह 2018 में 5.9 तीव्रता के भूकंप में एक दर्जन से अधिक लोग मारे गए थे। 7.1 तीव्रता के एक बड़े भूकंप के चलते 2010 में हैती की राजधानी को बहुत नुकसान पहुंचा था और अनुमानित 300,000 लोग मारे गए थे। शनिवार शाम तक यहां 5.0 तीव्रता से ऊपर के चार और 4.0 तीव्रता से ऊपर के आठ आफ्टर शॉक महसूस किए गए थे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button