ताज़ा ख़बर

बुरी खबर: तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट से 150 लोगों का किया अपहरण, इनमें ज्यादातर भारतीय

काबुल। तालिबानी हुकूमत (Taliban rule) होने के बाद अफगानिस्तान (Afghanistan) की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। सत्ता में काबिज होते ही तालिबानी लड़ाके फिर क्रूरता पर उतरकर हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इन सब के बीच अब भारत (India) के लिए भी बुरी खबर आ रही है। खबर के मुताबिक तालिबानी लड़ाकों ने काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) से करीब 150 नागरिकों का अपहरण (abduction of 150 civilians) कर लिया गया है, जिनमें ज्यादातर भारतीय शामिल हैं। इसके अलावा में अफगान नागरिक और अफगान सिख भी शामिल हैं।

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने लोगों को दूसरे गेट से हवाई अड्डे तक पहुंचाने की बात कही थी लेकिन वे लोगों को कहां लेकर गए हैं, इसे लेकर चीजें अभी तक साफ नहीं है। इस बीच खबर यह भी आ रही है कि तालिबानियों लड़ाके लोगों को तर्खिल की ओर ले गए हैं। वहीं तालिबान ने इस खबर का खंडन किया है।





तालिबान के प्रवक्ता अहमदुल्ला वसीक (Taliban spokesman Ahmadullah Wasik) ने कहा यह खबर पूरी तरह से बेबुनियाद और निराधार है। अहमदुल्ला वसीक ने बताया कि तालिबान ने लोगों को सुरक्षित तरीके से एयरपोर्ट के अंदर पहुंचाया है। अल-इत्तेहा की इस रिपोर्ट पर अब तक भारत सरकार ने कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है।

सूत्र के मुताबिक, अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद बड़ी संख्या में लोग देश छोड़ना चाह रहे हैं। देश छोड़ने के लिए लोग काबुल एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं। इसी दौरान तालिबानी विद्रोहियों (Taliban insurgents) ने इस घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि तालिबान ने लोगों से कहा कि उन्हें दूसरे गेट से हवाई अड्डे पर ले जाया जा रहा है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें हवाई अड्डे के अंदर ले जाया गया है या फिर किसी दूसरी जगह।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button