खेल

इंडिया के हिटमैन ने अंग्रेजों को दिया करारा जवाब, विदेशी धरती पर जड़ा पहला शतक

लंदन। भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट (fourth test) के तीसरे दिन खराब रोशनी के कारण मैच भले ही रोक दिया गया हो, लेकिन लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के हिट मैन (hit man of team india) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार शतक जड़कर अंग्रेजों को करारा जवाब दिया है। शर्मा ने 205 गेंदें खाकर विदेशी धरती (alien land) पर अपना पहला शतक जड़ा। राहित शर्मा ने यह कारनामा द ओवल (the oval) में खेले जा रहे Test की दूसरी पारी में किया। भारत ने तीसरे दिन स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 270 रन बना लिए हैं। विराट कोहली (Virat Kohali) (22) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) (9) नाबाद पर हैं।

टीम इंडिया के पास 171 रन की बढ़त है। तीसरे दिन टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा (127) ने अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक जड़ा। विदेशी सरजमीं पर रोहित का यह पहला शतक था। वहीं, चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) (61) ने टेस्ट करियर की 31वीं हाफ सेंचुरी लगाई। रोहित और पुजारा के बीच दूसरे विकेटे के लिए 153 रनों की साझेदारी हुई। इंग्लैंड को पहली पारी में 99 रन की बढ़त मिली थी। भारत ने पहली पारी 191 रन बनाए थे जबकि इंग्लैंड की टीम 290 रन पर सिमट गई थी।





रोहित शर्मा ने अपना शतक मोईन अली (Moeen Ali) की गेंद पर छक्का मारकर पूरा किया। ये तीसरी बार है जब रोहित ने छक्का मारकर शतक पूरा किया है। रोहित ने ओवल टेस्ट के दौरान 15000 अंतरराष्ट्रीय (International) रन पूरे किए और टेस्ट फॉर्मेट में 3000 रन भी पूरे किए। रोहित ने पहले केएल राहुल के साथ 83 रनों की साझेदारी और उसके बाद चेतेश्वर पुजारा के साथ 153 रनों की पार्टनरशिप की।

भारत ने सुबह बिना विकेट गंवाए 43 रन से आगे खेलना शुरू किया। पहले सत्र में मेहमान टीम ने 65 रन जोड़े और इस दौरान जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने राहुल (46) का विकेट चटकाया। राहुल और रोहित के बीच पहले विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी हुई। लंच तक दूसरी पारी में एक विकेट पर 108 रन बनाए थे।

रोहित इंग्लैंड में तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले पहले विदेशी सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। 2018 के दौरे के दौरान, रोहित ने इंग्लैंड में अपना पहला एकदिवसीय और टी20ई शतक बनाया था. रोहित इंग्लैंड में सभी फॉर्मेट को मिलाकर 9 शतक ठोके हैं और वो विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) की बराबरी पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड में सबसे ज्यादा 11 शतक डॉन ब्रैडमैन ने जड़े हैं। रोहित शर्मा इंग्लैंड में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले भारतीय बन गए हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button