ताज़ा ख़बर

पाक की नापाक साजिश पर सरकार का एक्शन: देश विरोधी दुष्प्रचार फैलाने वाले 35 यूट्यूब चैनलों को किया प्रतिबंधित

नई दिल्ली। भारत सरकार (Indian government) ने पाकिस्तान की नापाक साजिश (nefarious conspiracy of pakistan) को एक बार फिर बेनकाब किया है। सूचना प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 यूट्यूब चैनल (20 youtube channels), 2 ट्विटर अकाउंट (2 twitter accounts), 2 इंस्टाग्राम अकाउंट (2 Instagram accounts), 2 वेबसाइट (2 website) के साथ एक फेसबुक अकाउंट (Facebook account) को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए हैं। जानकारी के मुताबिक इन चैनलों और वेबसाइट्स को पाकिस्तान से संचालित किया जा रहा था। मंत्रालय के मुताबिक, इन चैनलों और वेबसाइट्स के माध्यम से भारत विरोधी दुष्प्रचार (anti india propaganda) फैलाया जा रहा था।

मंत्रायल के संयुक्त सचिव विक्रम सहाय (Vikram Sahai) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन चैनल्स पर 1.2 करोड़ सब्सक्राइबर्स थे और इनके वीडियो को 130 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है। इन सभी चैनल्स के जरिए भारत विरोधी प्रोपोगैंडा फैलाया जा रहा था। विक्रम सहाय ने बताया कि ये सभी चैनल्स और अकाउंट पाकिस्तान से संचालित होते हैं और भारत विरोधी समाचार और अन्य सामग्री फैलाते हैं।

सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने पाकिस्तान स्थित सोशल मीडिया (social media) के खातों और वेबसाइट्स को बैन करने के आदेश दे दिए हैं। भारतीय खुफिया एजेंसियां इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स का लंबे वक्त से निगरानी कर रही थी, जिसके बाद मंत्रालय ने इन चैनलों और वेबसाइट्स को तत्काल प्रभाव से ब्लॉक करने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि ब्लॉक किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेफार्म 35 यूट्यूब चैनल और 2 वेबसाइट हैं। इसमें दो ट्विटर अकाउंट, दो इंस्टाग्राम अकाउंट और एक फेसबुक अकाउंट भी शामिल है।

इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भी भारत विरोधी प्रोपोगैंडा फैलाने वाले 20 यूट्यूब चैनलों और दो वेबसाइट पर बैन लगाया गया था। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur) ने कहा था कि हमने भारत विरोधी दुष्प्रचार और फेक न्यूज फैलाने वाली वेबसाइटों के खिलाफ कार्रवाई की है। यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पाकिस्तान से चलाए जा रहे एक दुष्प्रचार नेटवर्क से संबंधित हैं और भारत से संबंधित विभिन्न संवेदनशील विषयों के बारे में फर्जी खबरें फैला रहे थे। ये सूचना युद्ध का नया तरीका है और सरकार इसको लेकर अब सख्त हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button