खेल

डब्ल्यूटीटी में भारतीय युवाओं का जोरदार प्रदर्शन 

नयी दिल्ली ।  भारत के पायस जैन (Indian Payas Jain) ने ट्यूनिस (Tunis) में डब्ल्यूटीटी (विश्व टेबल टेनिस) (World Table Tennis) (WTT) युवा कंटेंडर फाइनल ( Youth Contender Final) में बेल्जियम (Belgium) के टॉम क्लॉसेट (Tom Closset ) को 3-1 से हराकर अंडर -17 लड़कों के वर्ग में अपना लगातार दूसरा खिताब जीता।
इससे पहले ओटोसेक (Otocec) (स्लोवेनिया) (Slovenia) में खिताब जीतने वाले दिल्ली के खिलाड़ी ने लय को जारी रखते हुए रविवार को फाइनल में क्लॉसेट को 7-11, 11-4, 11-4, 15-13 से हराया।
पायस ने सेमीफाइनल में प्रियेश राज सुरेश (Priyesh Raj Suresh) 16-14, 11-8, 11-8 से हराया था।
तमिलनाडु (Tamilnadu) के प्रियेस को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। क्लॉसेट के खिलाफ फाइनल मुकाबला गंवाने वाले भारतीय खिलाड़ी अंकुर भट्टाचार्य (Ankur Bhattacharya) को भी कांस्य पदक मिला।
प्रियेस लड़कों के अंडर-19 वर्ग में हालांकि सेमीफाइनल की बाधा करने में विफल रहे। लुई लाफिनेउर ( Louis Laffineur ) से 1-3 (11-9, 10-12, 4-11, 9-11) से हारकर इस भारतीय खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता।
दूसरे सेमीफाइनल में, महाराष्ट्र के दीपित पटेल (Maharashtra lad Deepit Patel) को बेल्जियम के एड्रियन रसनफोसे (Adrien Rassanfosse) से 3-11, 4-11, 7-11 से हार का सामना करना पड़ा। रसनफोसे इस वर्ग के विजेता बने।
बायें हाथ के खिलाफ प्रियेश ने इस हार की निराशा को भुलाते हुए लड़कों के अंडर-15 वर्ग का खिताब जीता।
उन्होंने अंकुर भट्टाचार्जी ( Ankur Bhattacharjee ) को फाइनल में 3-1 (11-8, 15-13, 11-13, 11-9) से हराया। पश्चिम बंगाल के अंकुर ने रजत पदक के साथ दूसरी बार पोडियम पर जगह पक्की की।
इससे पहले सेमीफाइनल में अंकुर ने तमिलनाडु के पीबी अभिनंदन को हराया था, जिन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
लड़कों के अंडर 11 वर्ग में विश्रुत रामकृष्णन (Vishruth Ramakrishnan) ने स्थानीय खिलाड़ी आमिर अस्सिद (Amir Essid) को हराकर स्वर्ण पदक जीता। तमिलनाडु (Tamilnadu) के इस खिलाड़ी ने 11-4, 11-3, 11-7 से जीत हासिल की।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button