मध्यप्रदेश

काला धन कांग्रेस के खून में, जिंदगी भर देश के अंदर इसी के सहारे बढ़ती रही आगे: वीडी का बड़ा पलटवार

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भाजपा (BJP) ने आज शुक्रवार से समर्पण निधि संग्रह अभियान (samarpan nidhi sangrah abhiyan) की शुरूआत की है। इस अभियान का शुभारंभ करने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) सीहोर के सिद्धि विनायक मंदिर (Siddhi Vinayak Temple of Sehore) पहुंचे। यहां पर उन्होंने पूजा-अर्चना कर समर्पण निधि संग्रहण अभियान का शुभारंभ किया। हालांकि भाजपा के इस अभियान पर कांग्रेस (Congress) ने काले धन को सफेद (black money white) करने का तरीका बताया है। जिस पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर पलटवार किया है।

वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस जिंदगी भर काले धन के आधार पर इस देश के अंदर आगे बढ़ती रही, काला धन ही उनका विचार है और उनके खून में भी काला धन है। जैसा प्रधानमंत्री (PM) कहते हैं कि फूट डालो राज करो यही कांग्रेस के चरित्र और उनके जीन्स में है। उनको लगता है सब लोग भी ऐसा करते हैं।

मैं भगवान के मंदिर में हूं, यहां किसी की आलोचना करना उचित नहीं मानता, लेकिन मैं मानता हूं कि वह केवल काले धन के बारे में ही सोच सकते हैं, लेकिन यह जो अभियान है हमारा कार्यकर्ताओं का अपने विचार, अपने संगठन के प्रति समर्पण है। यह किसी प्रकार का कोई कलेक्शन नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा लगातार प्रगति कर रही है और हमारा यह प्रयास है की बूथ स्तर पर पार्टी को बहुत मजबूत बनाया जाए।

बता दें कि भाजपा के समर्पण निधि संग्रह अभियान के शुरू होने से पहले प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा (Congress’s media in-charge KK Mishra) ने कहा था कि भाजपा कुशाभाऊ ठाकरे (Kushabhau Thackeray) की सादगी की दुहाई देती है, वह 150 करोड़ रुपए इकट्ठा कर क्या करेगी। क्या उससे सट्टा-जुआ खेलना है। वह इससे पार्टी के कालेधन को सफेद करेगी। राशि एकत्रित करने के लिए राजनीतिक ताकत का उपयोग किया जाएगा।

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा (Congress spokesperson Narendra Saluja) ने कहा कि समर्पण निधि नही सत्तारूढ़ टेरर टैक्स,चंदा तो इनका धंधा है, कोरोना काल में पहले ही तबाह व बर्बाद हो चुके व्यापारी अब इनकी डायरियों को देखकर अपना संस्थान छोड़ भागेंगे, संकट काल में इन्होंने लक्ष्य और बढ़ाकर 150 करोड़ कर दिया। पूरे एक माह कई फुरसती काम-धंधे पर लगेंगे। कांग्रेस के जुबानी हमले से बीजेपी नेता तिलमिला गए हैं। हालांकि बीजेपी भी पलटवार करने में पीछे नहीं है।

भाजपा का पलटवार
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कांग्रेस के जुबानी हमले पर पलटवार किया उन्होंने कहा कि साधु,चोर,लंपट और ज्ञानी, अपनी सी गत सबन की जानी। कांग्रेस को जो टैरर टेक्स (terror tax) नजर आता है,वो शायद इसी में से किसी क्रम से होगा। दीनदयाल जी का पूरा जीवन भारतमाता (Mother India) को समर्पित रहा। उसके लिए समर्पण निधि कार्यकर्ताओं की दृष्टि से बहुत छोटी बात है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button