ताज़ा ख़बर

BJP का कटाक्ष: TMC ममता को घोषित करे PM उम्मीदवार, तब तय होगा विपक्ष उन्हें अपना नेता मानता है या नहीं

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) के दिल्ली दौरे को लेकर भाजपा (BJP) ने बड़ा कटाक्ष किया है। पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार (West Bengal BJP President Sukanta Majumda) ने कहा कि TMC  को ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार (prime ministerial candidate) घोषित कर देना चाहिए और फिर तय हो जाएगा कि विपक्ष उन्हें अपना नेता मानता है या फिर नहीं। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को सबसे पहले आधिकारिक घोषणा करनी चाहिए कि ममता बनर्जी उनकी पीएम उम्मीदवार हैं।

वहीं मजूमदार ने कहा कि ‘यदि ममता बनर्जी बंगाल की सीएम हैं तो फिर यह तय है कि वह दिल्ली जाएं और मंत्रियों एवं पीएम से मुलाकात करें। हर सीएम दिल्ली जाकर राज्य के विकास के लिए केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करता है।’ मजूमदार ने कहा कि ममता बनर्जी TMC को राष्ट्रीय पार्टी बनाना चाहती हैं। इसी मकसद से वह अपने नेताओं को अलग-अलग राज्यों में भेज रही हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल में हिंसा के जरिए वह तीसरी बार सीएम बन गई हैं और अब इस हिंसा को वह देश भर में ले जाना चाहती हैं।

इस बीच मजूमदार ने त्रिपुरा में हुई हिंसा (violence in Tripura) के विरोध में टीएमसी के प्रदर्शन को लेकर भी मजूमदार ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि वह धरना की तो मास्टर हैं। मजूमदार ने कहा, ‘ममता बनर्जी ने अपने भ्रष्ट पुलिस अफसरों और मंत्रियों को बचाने के लिए भी धरना दिया था। वह सीबीआई आफिस में भी धरना देने पहुंची थीं।’

ममता आज मिल सकती हैं मोदी से
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकार क्षेत्र और राज्य के विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी। वहीं टीएमसी सुप्रीमो के दिल्ली दौरे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, बंगाल भाजपा प्रमुख ने दावा किया कि ममता एक राष्ट्रीय पार्टी बनाने का प्रयास कर रही हैं, यही कारण है कि वह अपने लोगों को विभिन्न राज्यों में भेज रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button