मध्यप्रदेश

दिग्गी का BJP पर निशाना: महंगाई और बेरोजगारी से निपटने में नाकाम रही सरकार, लोगों का ध्यान भटकाने लाउडस्पीकर को दे रही तूल

इंदौर। भाजपा को हमेशा अपने टारगेट में रखने वाले मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने लाउडस्पीकर के बहाने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से निपटने में सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है, यही वजह है कि जनता का इन मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल संबंधी विवादों को तूल दिया जा रहा है। यह बयान उन्होंने इंदौर में मीडिया से कही।

उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग राज्यों में धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर चल रहे विवाद के बारे में पूछे जाने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा,ये सब बेकार की बातें हैं। ऐसी बातों के जरिये महंगाई और बेरोजगारी की बढ़ती समस्याओं से आम लोगों का ध्यान हटाया जा रहा है ताकि वे इन विषयों पर सरकार की असफलताओं के बारे में न सोच सकें। उन्होंने मीडिया र्किमयों से प्रश्न किया, क्या बढ़ती महंगाई से आप लोग (मीडिया कर्मी) पीड़ित नहीं हैं और इससे आप लोगों के घर का बजट नहीं बिगड़ा है?

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के अपने गृह राज्य बिहार से सक्रिय राजनीति में उतरने का संकेत देने पर बेहद संक्षिप्त प्रतिक्रिया जताते हुए सिंह ने कहा,‘‘स्वागत है।’’ बहरहाल, किशोर के कांग्रेस में आने की संभावनाओं के हकीकत में न बदल पाने के बारे में पूछे जाने पर टिप्पणी से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इस विषय में पहले ही काफी कुछ कहा-सुना और पढ़ा जा चुका है। मध्यप्रदेश के खरगोन में रामनवमी पर 10 अप्रैल को भड़के दंगों के बाद से लेकर अब तक इस कस्बे में कर्फ्यू लगा होने को लेकर ंिसह ने राज्य की भाजपा सरकार और प्रशासन पर हमला बोला।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा,यह शासन-प्रशासन की अकर्मण्यता और असफलता है कि खरगोन में अब भी कर्फ्यू लगा है और वहां के निवासियों में प्रेम व सद्भाव का माहौल बहाल नहीं किया जा सका है। सिंह ने कहा कि खरगोन में रामनवमी की सुबह निकली पहली शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को मुसलमानों ने भी पानी व शरबत पिलाया था और यह कार्यक्रम दोपहर एक बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से निपट गया था। उन्होंने कहा, ऐसे में खरगोन में रामनवमी को दोपहर दो बजकर 30 मिनट पर दूसरी शोभायात्रा निकालने की भला क्या आवश्यकता थी?

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने दावा किया कि दूसरी शोभायात्रा में शामिल लोगों ने नियम-कायदे तोड़े और वे एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के रोकने के बावजूद जबरन अवरोधक हटाकर एक मस्जिद के रास्ते पर गए थे। सिंह ने मांग की कि न्यायिक जांच के जरिये पता लगाया जाना चाहिए कि खरगोन में दंगे भड़काने के लिए आखिर कौन लोग जिम्मेदार हैं? उन्होंने कहा, खरगोन में माहौल बिगाड़ने, पथराव करने, गोली चलाने और आगजनी का जिम्मेदार चाहे कोई ंिहदू हो या मुसलमान, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button