ताज़ा ख़बर

भाजपा कार्यकारिणी की बैठक खत्म: पीएम की नजर में पांच राज्यों के चुनाव, कार्यकर्ताओं को दिया बड़ा मंत्र

नई दिल्ली। भाजपा (BJP) की आज नई दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी (national executive) की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda), गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah), यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं (party workers) को अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मंत्र भी दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी को सामान्य आदमी के विश्वास का सेतु बनना चाहिए।

प्रधानमंत्री के संबोधन की जानकारी मीडिया से साझा करते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (Union Minister Bhupendra Yadav) ने कहा प्रधानमंत्री ने पार्टी के इतिहास को रेखांकित करते हुए कहा कि भाजपा ने आज केंद्र में जो स्थान पाया है, उसका बहुत बड़ा कारण है कि पार्टी प्रारंभिक काल से लेकर और अभी तक सामान्य व्यक्ति से हमेशा जुड़ी रहती है। उन्होंने जनता की सेवा को सबसे बड़ी पूजा बताया। इस दौरान पीएम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘भाजपा कोई परिवार आधारित पार्टी नहीं है। सेवा, संकल्प व समर्पण इसके मूल्य हैं।

भूपेन्द्र यादव ने आगे कहा कि बैठक में पंजाब के पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा आने वाले समय में भाजपा सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी इस तैयारी के साथ सारे विषयों को रखा गया। दूसरे सत्र में गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों और प्रदेश अध्यक्षों के द्वारा आने वाले समय में भाजपा चुनाव के संबंध में पूरा विषय रखा गया।

जेपी नड्डा ने भरी हुंकार
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कार्यकतार्ओं को भरोसा दिलाया कि बीजेपी प। बंगाल में नया इतिहास रचेगी। इस दौरान बैठक में कैलाश विजयवर्गीय, अनुपम हाजरा, स्वप्न दास गुप्ता समेत कई ऐसे नेता मौजूद थे, जिन्होंने विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाई थी। नड्डा ने कहा, मैं प। बंगाल के लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं हम आपके साथ हैं और राज्य में नया इतिहास रचेंगे।

बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बैठक में 2022 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुई। इसके अलावा जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir), आर्टिकल 370 (Article 370), किसान, प. बंगाल में चुनावी हिंसा को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत को लेकर प्रस्ताव भी पास हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने बंगाल के लोगों को विधानसभा चुनाव में समर्थन देने के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा, 2016 में बंगाल में हमारी मौजूदगी नहीं थी। लेकिन अब हमें 38% वोट मिला। 18 लोकसभा और 77 विधानसभा सीटें हमारे पास हैं।

यह बैठक एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हाइब्रिड रूप में आयोजित की गई। कोरोना को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 124 सदस्यों ने हिस्सा लिया। वहीं, बाकी सदस्यों ने वर्चुअली तौर पर बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में 100 करोड़ वैक्सीनेशन पर भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी को सम्मानित भी किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button