प्रमुख खबरें

उत्तर भारतीयों से हाथ जोड़कर मांगे माफी, वरना नहीं घुसने दूंगा अध्योध्या में: भाजपा सांसद की राज को चेतावनी

लखनऊ। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा को लेकर बड़ी चेतावनी दी गई है। ठाकरे को यह चेतावनी यूपी से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मनसे प्रमुख उत्तर भारतीयों से हाथ जोड़कर माफी नहीं मांग लेते हैं, तब उन्हें अध्योध्या में घुसने नहीं दूंगा। उन्होंने यह भी कहा है कि राम मंदिर के आंदोलन में ठाकरे परिवार को योगदान नहीं रहा है।

इसके साथ ही भाजपा सांसद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी सलाह दी है कि जब तक राज ठाकरे माफी नहीं मांग लेते उनसे मुलाकात नहीं करनी चाहिए। उन्होंने राममंदिर आंदोलन में ठाकरे परिवार की भूमिका को नकारते हुए कहा, ”राम मंदिर आन्दोलन से लेकर मंदिर निर्माण तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद और आमजन की ही भूमिका रही है। ठाकरे परिवार का इससे कोई लेना देना नहीं।”बता दें राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या में रामलला का दर्शन करने के लिए आने वाले हैं।

भाजपा सांसद ने राज ठाकरे के खिलाफ ऐसे समय पर मोर्चा खोला है जब मनसे प्रमुख ने हाल ही में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाने के लिए योगी सरकार की तारीफ की है। महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद को जन्म देने वाले राज ठाकरे से भाजपा की नजदीकी बढ़ने की चर्चा है। हालांकि, उत्तर भारतीयों को लेकर मनसे और राज ठाकरे का स्टैंड जगजाहिर है, जिसकी वजह से भाजपा उन्हें साथ लेने में कतराती रही है।

गौरतलब है कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे 5 जून को अपने परिवार के साथ अयोध्या जा रहे हैं। वह परिवार संग रामजन्मभूमि में रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करेंगे। अयोध्या में राज ठाकरे के स्वागत में होर्डिंग्स लगाई जा रही हैं। इन होर्डिंग्स पर लिखा है- ‘राज’ तिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी।

मुंबई में भी मनसे ने राज ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी है। कार्यकर्ताओं ने मुंबई में जगह-जगह ‘चलो अयोध्या’ के पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर में लोगों से 5 जून को राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा में शामिल होने की अपील की गई है। अयोध्या आने का ऐलान खुद राज ठाकरे ने किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button