ताज़ा ख़बर

गुजरात के नए ‘पटेल’ बने भूपेन्द्र

अहमदाबाद। भाजपा (BJP) ने गुजरात (Gujrat) में विजय रुपाणी (Vijay Rupani) को हटकार फिर एक बार फिर चौंकाने वाला फैसला किया है। CM पद की रेस से बाहर चल रहे पाटीदार नेता भूपेन्द्र पटेल (Patidar leader Bhupendra Patel) को भाजपा ने गुजरात का नया उत्तराधिकारी (new successor) बना दिया है। विधायक दल की बैठक में कल तक मुख्यमंत्री रहे विजय रुपाणी ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा था, जिस पर सभी विधायकों ने मुहर लगा दी। भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया सीट से विधायक हैं।

हालांकि मुख्यमंत्री रेस में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) से लेकर पुरुषोत्तम रुपाला (Purushottam Rupala), लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल (Praful Patel), डिप्टी सीएम नितिन पटेल (nitin patel), सीआर पाटिल (CR Patil) और गोरधन झड़फिया भी थे,लेकिन सबको पीछे छोड़ते हुए भूपेन्द्र पटेल बिना रेस के ही रेस में सबसे आगे निकल गए और गुजरात के नए मुख्यमंत्री बन गए।

भूपेंद्र पटेल जल्द ही राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। पटेल अहमदाबाद एमसी के पूर्व अध्यक्ष हैं। वह अहमदाबाद अर्बन डिवेलपमेंट अथॉरिटी (AUDA) के चेयरमैन भी रह चुके हैं। उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटले का कारीबी भी माना जाता है। आनंदीबेन पटले (Anandiben Patel) भी घाटलोडिया सीट से चुनाव लड़ती थीं। भूपेंद्र पटेल 2017 में ही पहली बार विधायक बने और पहले ही कार्यकाल में मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले भी जब रुपाणी को भाजपा ने गुजरात में बदला किया था तब नितिन पटेल मुख्यमंत्री बनने की रेस में आगे थे लेकिन तब भी भाजपा ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए विधायक दल की बैठक के बाद विजय रुपाणी के नाम पर मुहर लगी थी और रुपाणी नए मुख्यमंत्री बन गए थे। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के करीबी माने जाने वाले विजय रुपाणी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया था।

रुपाणी जब कल राज्यपाल आचार्य देवव्रत (Governor Acharya Devvrat) से मिलने पहुंचे, तब तक किसी को भी अंदेशा नहीं था कि वह इस्तीफा देने जा रहे हैं। रुपाणी के अचानक इस्तीफा देने के पीछे कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन इसकी भूमिका तब ही बन गई थी, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अचानक रात गुजरात का दौरा किया था. सूत्रों के अनुसार, अमित शाह अचानक से शुक्रवार रात में गुजरात पहुंचे थे और फिर सुबह वापस आ गए थे।

मंत्रिमंडल में भी बड़े बदलाव की आहट
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री को हटाए जाने के बाद गुजरात सरकार के मंत्रिमंडल में भी कई बड़े बदलाव हो सकते हैं। कई मौजूदा मंत्री को हटाया जा सकता है, जबकि कुछ नए मंत्री बन सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, आरएसएस के जरिए एक सर्वे किया गया था, जिसमें विजय रुपाणी के चेहरे के आधार पर बीजेपी को आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करना मुश्किल लग रहा था। कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने दावा किया कि अगस्त महीने में बीजेपी और आरएसएस ने एक सीक्रेट सर्वे करवाया था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button