मध्यप्रदेश

वीडी ने अपनी कार्यकारिणी में सिंधिया समर्थक और विरोधी दोनों को किया बैलेंस

भोपाल। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (BJP State President Vishnu Dutt Sharma) ने लंबे इंतजार के बाद प्रदेश के कार्यकारिण के बचे हुए सदस्यों की घोषणा कर दी है। देर रात जारी हुई सूची में सह मीडिया प्रभारी (Media charge), प्रवक्ता और अनुसूचित जनजाति मोर्चा (ST Morcha) के सदस्यों का की घोषणा की गई है। खास बात यह है कि इस सूची में शामिल नामों में जहां केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) समर्थक पंकज चतुर्वेदी (Pankaj Chaturvedi) को जगह मिली है तो वहीं सिंधिया को लोकसभा चुनाव में हराने वाले केपी यादव (KP Yadav) को भी प्रवक्ता बनाया गया है।

पंकज चतुर्वेदी और केपी यादव के अलावा विधायक यशपाल सिंह सिसोदया (Yashpal Singh Sisodaya) पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस (Archana Chitnis), सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी (MP Mahendra Singh Solanki) और सुमेर सिंह सोलंकी (Sumer Singh Solanki) भी प्रवक्ता बनाए गए हैं। इसी तरह भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी, स्थायी आमंत्रित सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्यों की घोषणा की गई है।

कौन कौन बना सह मीडिया प्रभारी?
नरेंद्र शिवाजी पटेल-भोपाल
विवेक तिवारी – भोपाल
जवाहर प्रजापति – ग्वालियर
प्रशांत तिवारी – जबलपुर
अनिल पटेल – रीवा
आशीष तिवारी – पन्ना
सचिन सक्सेना -उज्जैन
दीपक जैन -इंदौर

ये बनाए गए हैं प्रवक्ता?
यशपाल सिंह सिसोदिया -मंदसौर
अर्चना चिटनिस – बुरहानपुर
महेंद्र सिंह सोलंकी – देवास
सुमेर सिंह सोलंकी -बड़वानी
के पी यादव -अशोकनगर
हितेश वाजपेई -भोपाल
उमेश शर्मा -इंदौर
राजपाल सिसोदिया -उज्जैन
शशिकांत शुक्ला -जबलपुर
पंकज चतुवेर्दी -भोपाल
अनवर पटेल -उज्जैन
राम डागोरे -खंडवा
आशीष अग्रवाल -ग्वालियर
दुर्गेश केसवानी -भोपाल
नेहा बग्गा -भोपाल
दिव्या गुप्ता -इंदौर
प्रह्लाद कुशवाहा- सतना

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button