ताज़ा ख़बर

काशी के बाद आज अयोध्या में BJP नेताओं का संगम: नड्डा के साथ 11 CM और 2 डिप्टी CM करेंगे रामलाल के दर्शन

अयोध्या। काशी (Kashi) के बाद भाजपा नेताओं (BJP leaders) का आज एक और संगम होने वाला है। यह संगम अब अयोध्या (Ayodhya) में होगा। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) के साथ 11 राज्यों के CM और दो उपमुख्यमंत्री (two deputy chief ministers) अपने परिवार के साथ 11 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। जिसके बाद रामलला के दर्शन (Ramlala’s Darshan) करेंगे। बताया यह भी जा रहा है कि राम मंदिर पर आए फैसले के भाजपा अध्यक्ष और 11 राज्यों के मुख्यमंत्रियों का यह पहला अयोध्या दौरा है।

VVIP के मूवमेंट के चलते अयोध्या प्रशास(Ayodhya Administration) न की तरफ से लाइजनिंग अफसर भी तैनात कर दिया गए हैं। इन सीएम के साथ उनका परिवार भी आ रहा है, उनके साथ एक अतिरिक्त महिला अफसर की भी प्रशासन ने व्यवस्था की है। वहीं प्रभु राम की जन्मभूमी में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को दिव्य दर्शन कराने के लिए रामजन्मभूमि ट्रस्ट ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसी क्रम में अयोध्या धाम भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जिले में यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से लागू रहेगी।

यह रहेगी व्यवस्था

  • अयोध्या धाम क्षेत्र में आने वाले श्रृद्धालुओं को शासन द्वारा जारी कोविड़ 19 से बचाव के निदेर्शों का पालन करना होगा, बिना मास्क श्रृद्धालुओं का प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा।
  • अयोध्या शहर की तरफ से अयोध्या धाम आने वाले कामर्शियल वाहन/आटो विक्रम वाहनों का गुप्ता होटल से प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा व महोबरा चौराहा, आशिफ बाग चौराहा, रामघाट चौराहा, बालु घाट बैरियर होते हुए सासकेत बैरियर तक ही जाएंगें उसी रास्ते से अयोध्या शहर की तरफ जाएंगे।
  • अयोध्या धाम में निवास करने वाले लोग परिक्रमा मार्ग के रास्ते गैस गोदाम, चक्रतीर्थ व महोबरा होते हुए अपने गणतव्य तक जाएंगे।
  • गोण्डा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को लकडमंडी से हाइवे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
  • सभी प्रकार के वाहन दुगार्गंज माझा बैरियर से लकडमंडी तिराहा की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे।
  • बाह्य जिलों से आने वाले सभी प्रकार के वाहन साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर तक ही आएंगे।
  • बन्धा तिराहा (नयाघाट) से अन्दर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा।
  • नयाघाट से अयोध्या शहर की तरफ आने वाले आटो विक्रम साकेत पम्प बैरियर, बालूघाट बैरियर, रामघाट चौराहा, आशिफबाग, महोबरा चौराहा, गुप्ता होटल से जाएंगे।
  • साकेत बैरियर से नयाघाट की तरफ आने वाले वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे।
  • बालुघाट बैरियर से हनुमानगढ़ी की तरफ वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे
  • दीनबनधु से छोटी छावनी की तरफ वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे
  • रामघाट चौराहे से हनुमानगढी की तरफ वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे
  • आशिफबाग चौराहे से विद्याकुण्ड की तरफ वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे
  • महोवरा चौराहे से टेढ़ी बाजार की तरफ वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे
  • पोस्ट आॅफिस तिराहे से हनुमानगढ़ी/नयाघाट की तरफ वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे
  • टेढ़ी बाजार से श्रीराम अस्पताल रेलवे स्टेशन की तरफ वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे

मप्र समेत इन राज्यों के मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद
भोले के धाम से श्री राम की नगरी अयोध्या में असम, हरियाणा, गुजरात के मुख्यमंत्री पहुंच रहे हैं, तो वहीं अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मणिपुर, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, गोवा, कर्नाटक और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री अपने परिवार के साथ आ रहे हैं। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश और बिहार के उपमुख्यमंत्री भी अयोध्या पहुंचेंगे।

रामलला के सामने टेकेंगे माथा
सभी भाजपा के बड़े नेता और उनका परिवार अयोध्या में बजरंगबली और रामलला के सामने माथा टेकेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक, सभी सीएम और डिप्टी सीएम सुबह 11:00 बजे हनुमानगढ़ी दर्शन करने जाएंगे और द्वितीय बेला में 2:00 बजे रामलला की पूजा करेंगे।

सरयू घाट भी जाएंगे सभी नेता
राम जन्मभूमि परिसर में इन सभी को उस स्थल को दिखाया जाएगा, जहां श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण हो रहा है। इस दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सदस्य अनिल मिश्र, सदस्य विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र भी वहां मौजूद रहेंगे और श्री राम मंदिर निर्माण प्रक्रिया और निर्माण की समय सीमा को लेकर जानकारी देंगे। बताया जा रहा है कि अपनी रवानगी से पहले सभी नेता सरयू घाट और राम की पैड़ी पर भी जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button