ताज़ा ख़बर

भाजपा नेता ने पीट-पीटकर ली मानसिक रूप से कमजोर बुजुर्ग की जान

नीमच। राज्य के नीमच (Neemach) में एक मानसिक रूप से कमजोर बुजुर्ग की पीट-पीटकर जान ले ली गयी। हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है। आरोपी भाजपा (BJP) का नेता है। वह भाजपा के युवा मोर्चा तथा पार्टी की नगर इकाई में पदाधिकारी रह चुका है। उसकी पत्नी माणसा नगर परिषद से पार्षद रह चुकी है।
 वीडियो में आरोपी बुजुर्ग से उसका आधार कार्ड मांगता सुनाई दे रहा है। आरोप है कि आरोपी ने बुजुर्ग व्यक्ति के मुस्लिम होने के शक के चलते मारपीट शुरु की थी। बताया जा रहा है कि आरोपी भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता है, ऐसे में इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है।
पुलिस ने इस सिलसिले में दिनेश कुशवाह (Dinesh Kushwah) के खिलाफ प्रकरण कायम कर लिया है। रमेश भाजपा का नेता है। वह भाजपा के युवा मोर्चा तथा पार्टी की नगर इकाई में पदाधिकारी रह चुका है। उसकी पत्नी माणसा नगर परिषद से पार्षद रह चुकी है।
ताबड़तोड़ मारे चांटे
इससे पहले मृतक भंवरलाल परिवार के साथ धार्मिक काम से राजस्थान के चित्तौड़गढ़ गए थे। जहां से वह लापता हो गए थे। गुरुवार को नीमच जिले के मनासा में उनका शव पाया गया। अब जो वीडियो सामने आया है, उस आधार पर दावा किया जा रहा है कि भाजपा नेता द्वारा की गयी पिटाई से भंवरलाल की मौत हो गयी।
वीडियो में भाजपा नेता दिनेश कुशवाह को बुजुर्ग की बेदर्दी से पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। भंवरलाल रो रहे हैं और हाथ जोड़ रहे हैं, लेकिन कुशवाह उन्हें पीटता ही जा रहा है। भंवरलाल मानसिक रूप से कमजोर थे, इसलिए वह कुशवाह के सवालों का ठीक से जवाब नहीं दे पा रहे थे। जबकि कुशवाह भंवरलाल से आधार कार्ड दिखाने की बात कहते हुए उन्होंने ताबड़तोड़ तमाचे मारता हुआ दिख रहा है। कुशवाह पीड़ित से बार-बार यह भी पूछ रहा है कि क्या वह मुसलमान है?
कहाँ है कानून ?
इस वारदात के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज एक बार फिर राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि सरकार का ध्यान सिर्फ इवेंट में है।   कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा, ‘ये मध्यप्रदेश में आख़िर हो क्या रहा है…? सिवनी में आदिवासियों की पीट-पीटकर हत्या, गुना, महू, मंडला की घटनाएँ और अब प्रदेश के नीमच ज़िले के मनासा में एक बुजुर्ग व्यक्ति जिनका नाम भँवरलाल जैन बताया जा रहा है की पीट-पीटकर हत्या।’

उन्होंने आगे कहा, ‘सिवनी की तरह यहाँ भी आरोपी का जुड़ाव भाजपा से जुड़ा होना सामने आ रहा है… प्रदेश की क़ानून व्यवस्था आख़िर कहाँ है , कब तक लोगों को यूँ ही मारा जाता रहेगा…? अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों है…? सरकार का ध्यान तो सिर्फ़ इवेंट में है..।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button