ताज़ा ख़बरमध्यप्रदेश

भाजपा कार्यालय में यौन शोषण मामले पर बोले वीडी शर्मा, कहा- झूठी है शिकायत, मामले की जांच हो गई; कोई घटना नहीं हुई

भोपाल। भाजपा के प्रदेश कार्यालय में युवती के साथ हुए कथित यौन शोषण मामले में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि शिकायत झूठी है। मामले की जांच हो गई है। ऐसी कोई घटना नहीं हुई। शर्मा ने रविवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी।

प्रदेश अध्यक्ष से पहले मामले में जांच से पहले ही पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंत्री राघवेंद्र शर्मा समेत अन्य पदाधिकारियों ने कहा था कि ऐसी घटना होने पर संदेह है। इससे पहले एक युवती ने आरोप लगाया था कि बीजेपी दफ्तर स्थित नानाजी देशमुख लाइब्रेरी में जाती थी। वहां 12 मार्च को वह बुजुर्ग पास आकर छेड़छाड़ की थी।

प्रदेश अध्यक्ष ने यह प्रेस कॉन्फ्रेंस शिवराज सरकार के एक साल पूरा होने के अवसर पर 23 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देने बुलाई थी। उन्होंने बताया, इस मौके पर बीजेपी ढोल-ढमाकों के साथ विकास के नारियल फोड़ेगी और जनता को शिवराज सरकार की उपलब्धियां बताएगी। इस चार दिनी अभियान की शुरूआत 22 मार्च को विधानसभा क्षेत्र और जिला मुख्यालयों पर पत्रकार वार्ता से होगी। यहां विधायक या विधानसभा चुनाव-उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी रहे नेता जनता को सरकार की उपलब्धियां बताएंगे।

उन्होंने कहा, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कहते थे कि बीजेपी नारियल फोड़ने वाली पार्टी है, इसलिए हम 23 मार्च को विकास का नारियल फोड़ेंगे। जितने कार्य पूरे हो गए हैं और जिनका निर्माण चल रहा है। उन स्थानों पर पार्टी के कार्यकर्ता नारियल फोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि 15 महीने की सरकार ने विकास अवरुद्ध कर दिया। योजनाएं बंद कर गरीबों के अधिकार छीन लिए।

पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पेट्रोल-डीजल ओर गैस के दामों को कम करने के लिए केंद्र-राज्य सरकार काम कर रही हैं। पिछले ढाई साल से खाली पड़े प्रदेश के निगम-मंडलों के पदों पर नियुक्ति नहीं हो पाने को लेकर जब उनसे पूछा गया, तो उन्होंने सवाल टालते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के विशेषाधिकार का मामला है।

ये होंगे कार्यक्रम

  • 22 मार्च को विधानसभा क्षेत्र और जिला मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस होंगी। इसी दिन शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जनता के नाम संदेश देंगे।
  • 23 मार्च को किसान और स्ट्रीट वेंडर के खातों में 2 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे।
  • 24 मार्च को सभी पंचायत और निकायों में चौपाल लगाकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ ले चुके हितग्राहियों का श्रीफल देकर सम्मानित किया जाएगा।
  • 25 मार्च को पार्टी कार्यकर्ता कोरोना टीकाकरण के लिए अभियान चलाएंगे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button