मध्यप्रदेश

भगोरिया उत्सव में शामिल हुए शिवराज, थांदला के विकास के लिए एक करोड़ दे बहन-बेटियों के लिए कही यह बात

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को जनजातीय समाज के पारम्परिक लोक उत्सव भगोरिया में शामिल होने झाबुआ जिÞले के थांदला पहुंचे। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह भी थी। जनजातीय समुदाय की परम्परा का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री सपत्नीक उल्लास के पर्व भगोरिया में वनवासियों की पारंपरिक वेशभूषा में पूरी तरह रंगे नजर आये। इस दौरान उन्होंने थांदला के विकास के लिए एक करोड़ देने की घोषणा की। इसके बाद उन्होंने कहा कि थांदला के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

सीएम ने आगे कहा कि झाबुआ जिले के गांवों में जल जीवन मिशन से पाइप लाईन बिछाकर हर गांव, हर घर में नल कनेक्शन लगवाकर पीने का साफ पानी देंगे। इससे बेटियों-बहनों को हैंडपंप से पानी नहीं भरना पड़ेगा। इसके लिए मिशन में 550 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। भगोरिया उत्सव में शामिल होने पहुंचे पहुंचे सीएम के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी माण्दल ढोल बजाते हुए थिरके। इस दौरान सीएम का जगह-जगह स्वागत किया गया। जनजातीय समुदाय द्वारा काफिले पर हर्षोल्लास के साथ पुष्प-वर्षा की गई।

कोरोना कंट्रोल में है, खूब मनाओ त्योहार
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के कारण पिछले दो साल ढंग से भगोरिया पर्व नहीं मना पाए। इस साल खूब भगोरिया मनाओ, होली मनाओ, गेर निकालो। अब कोरोना पूरी तरह से कंट्रोल में है। उन्होंने कहा कि आज आपके बीच आपका मामा भगोरिया उत्सव मनाने आया है। मध्यप्रदेश सरकार आपकी जिंदगी में खुशियां लाने के लिए ही है। थांदला आगे बढ़े, झाबुआ आगे बढ़े, यहां के नागरिकों की सारी कठिनाई और कष्ट दूर हो, इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

इस बीच उन्होंने यह भी आश्वासन दिया की नर्मदा नदी का पानी अलीराजपुर जिले तक आ गया है। जल्द ही नर्मदा के पानी को झाबुआ जिले में भी लाया जायेगा। इसी दौरान सीएम के साथ सांसद गुमान सिंह डामोर, जोबट विधायक श्रीमती सुलोचना रावत, लक्ष्मण सिंह नायक, कलसिंह भाबर, श्रीमती संगीता विश्वास सोनी, गौरव खण्डेलवाल, बंटी डामोर सहित अन्य जन-प्रतिनिधि तथा संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता, उप पुलिस महानिरीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी और कलेक्टर झाबुआ सोमेश मिश्रा भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button