विदेश

नहीं रहे कंप्यूटर गेमिंग के ब्रिटिश आविष्कारक सिनक्लेयर 

लंदन ।   कम्प्यूटर और गेमिंग (Computer and Gaming) के क्षेत्र में बच्चों की एक पूरी पीढ़ी को प्रोत्साहित करने के लिए सर्वाधिक काम करने वाले ब्रिटिश आविष्कारक (British Inventor) और उद्यमी क्लाइव सिनक्लेयर (Sir Clive Sinclair)का निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे।

उन्नीस सौ अस्सी के दशक की शुरुआत में किफायती होम कम्प्यूटरों की व्यापक श्रृंखला जारी करने के साथ सुर्खियों में आये सिनक्लेयर का कैंसर (Cancer) से लंबी लड़ाई के बाद बृहस्पतिवार सुबह निधन हो गया।

उनकी बेटी बेलिंडा सिनक्लेयर (Belinda Sinclair)ने बताया कि उनके पिता अस्वस्थ होते हुए भी अंतिम समय तक नये अविष्कारों पर काम कर रहे थे।

बेलिंडा ने बीबीसी से कहा, ‘‘वह आविष्कार करने वाले और कल्पनाशील थे और यह उनके लिए उत्साहजनक तथा रोमांचकारी था। यह उनका जुनून था।’’’

दक्षिण पश्चिम लंदन (London)  के उपनगर रिचमोंड में 1940 में जन्मे सिनक्लेयर ने 17 साल की उम्र में स्कूल की पढ़ाई छोड़ दी थी और वह तकनीकी पत्रकारिता में आ गये। इसके बाद उन्होंने नये-नये आविष्कारों के साथ एक नयी राह पकड़ ली।

उन्होंने 22 साल की उम्र में अपनी पहली कंपनी सिनक्लेयर रेडियोनिक्स बनाई थी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button