ताज़ा ख़बर

विधानसभा चुनावों से पहले सक्रिय हुआ संघ: रणनीति बनाने बुलाई बड़ी बैठक, शामिल होंगे केन्द्रीय मंत्री और बड़े नेता

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत पांच राज्यों में अलगे साल विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होने हैं। इससे पहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) ने एक बड़ी बैठक बुलाई है। यह बैठक आज से शुरू होकर अगले दो दिनों तक चलेगी। बैठक में विधानसभा चुनावों के अलावा कई और अहम मुद्दों पर मंत्रणा होने की उम्मीद है। इस बैठक में भाजपा (BJP) समेत सभी आनुषांगिक संगठनों (affiliated organizations) को शामिल होने के आमंत्रित किया गया है। बताया यह भी जा रहा है कि बैठक में केन्द्रीय मंत्रियों के अलावा कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।

भाजपा के अलावा RSS से जुड़े कई और संगठन भी इसमें हिस्सा लेंगे, जो शिक्षा, संस्कृति और आर्थिक क्षेत्र में सक्रिय हैं। आरएसएस और भाजपा के प्रतिनिधियों के बीच अकसर होने वाली इन बैठकों में सरकार के साथ समन्वय और नीतियों को लेकर फीडबैठ पर बात की जाती है। इससे पहले पिछले महीने भी RSS ने 4 दिन लंबा एक सेशन आयोजित किया था, जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बात हुई थी।

उस मीटिंग को आरएसएस के काडर को चुनाव के लिहाज से तैयार रहने और भाजपा के लिए जीत की राह तैयार करने को कहा गया था। मंगलवार को शुरू हो रही मीटिंग का वक्त काफी अहम है। देश के कई हिस्सों में किसान आंदोलन से जुड़ी हिंसक घटनाएं हुई हैं। इस आंदोलन के एक साल पूरे होने को हैं।





किसान आंदोलन के असर की काट पर भी होगी चर्चा!
बता दें कि रविवार को ही मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक (Governor Satya Pal Malik) ने कहा था कि यदि सरकार एमएसपी गारंटी कानून लाती है तो फिर वे किसानों को मना लेंगे। उन्होंने कहा था कि किसान इससे कम पर नहीं मानेंगे और यह उनके लिए जरूरी है। गौरतलब है कि लखीमपुर में हुई हिंसा के बाद से किसान आंदोलन को लेकर यूपी और केंद्र सरकार पहले ही बैकफुट पर है। यही नहीं इस आंदोलन के चलते पार्टी को यूपी में नुकसान का डर सता रहा है। ऐसे में किसान आंदोलन से निपटने को लेकर भी आरएसएस की ओर से फीडबैक दिया जा सकता है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button