मध्यप्रदेश

49 लाख किसानों को 7600 करोड़ दे बोले शिवराज: हमने 22 माह में 1.76 हजार करोड़ खाते में डालने का किया चमत्कार

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को 49 लाख किसानों (49 lakh farmers) के खातों में प्रधानमंत्री फसल बीमा (Prime Minister Crop Insurance) की 7600 करोड़ रुपये (Rs 7600 crore) की राशि ट्रांसफर की। मध्यप्रदेश के किसानों को यह भुगतान खरीफ सीजन 2020 व रबी सीजन 2020-21 के दावों पर किया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के रूप में देश के किसी भी प्रदेश में दी गई फसल बीमा की सबसे बड़ी राशि है।

बीमा दावा राशि वितरण करने के बाद शिवराज ने कहा कि कि हमने 22 माह में एक लाख 76 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में डालने का चमत्कार किया है। यह किसानों की सरकार है, किसानों के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। प्रदेश में सिंचाई की योजनाओं का जाल बिछा कर प्रदेश के हर सूखे खेत में फसल लहलहाने के लिए राज्य सरकार निरंतर कार्यरत है।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में देश में सबसे बड़ी 7618 करोड़ रुपए की सहायता राशि का वितरण आज सिंगल क्लिक से किया गया है। इससे पूर्व भी फसलें खराब होने पर 2876 करोड़ रुपए किसानों के खाते में डाले गए थे। किसानों को राज्य सरकार द्वारा अब तक 10 हजार 494 करोड़ रुपए की सहायता राशि जारी की गई है।

इस दौरान सीएम ने कांग्रेस पर हमला किया। उन्होंने सोनिया (Sonia), राहुल (Rahul), कमलनाथ (Kamalnath) और दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) से जवाब मांगा है कि उन्होंने बीमा का प्रीमियम (insurance premium) क्यों जमा नहीं किया जिसके कारण किसानों को फसल बीमा की सहायता राशि नहीं मिली। चौहान ने कहा कि दिग्विजय के दस साल के शासन में किसानों को केवल आठ करोड़ रुपए फसल बीमा मिला था और कमलनाथ सरकार में तो फसल बीमा दूर सर्वे ही नहीं हुआ।

उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार ने किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण (Loan at zero percent interest) देने के लिए बैंकों को 29 हजार 834 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए हैं। बिजली कनेक्शन पर प्रति मोटर 51 हजार रुपए का अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जाता है। राज्य सरकार ने 47 हजार किसानों की ओर से बिजली कंपनियों को 30 हजार करोड़ रुपए उपलब्ध कराए हैं।

सीएम शिवराज ने कहा कि मैं चौथी बार मुख्यमंत्री बना, चार हजार रुपये सम्मान निधि भी मैंने दी। खरीफ की फसलों पर पिछले साल जो नुकसान हुआ उसका पैसा दिया। सहकारी बैंकों को पैसा दिया गया। सोलर पंप योजना में 72 करोड़ रुपये हमने जमा किए। गेहूं, धान, चना सरसों के साथ अन्य फसलों की खरीदी पर 75 हजार करोड़ रुपये खातों में डाले गए।

बेटी के जन्म पर स्वागत की अपील
मुख्यमंत्री ने एकबार फिर बेटी बचाओ अभियान के तहत लोगों से अपील की कि जब भी किसी के यहां बेटी हो तो वह उसका बैंडबाजे के साथ स्वागत करें। गांव को स्वच्छ रखें। सीएम ने कहा कि अब शहर की तरह गांव का भी मास्टर प्लान बनाया जाएगा। इसके साथ ही गांव के गौरव दिवस की तरह बैतूल जैसे शहरों का भी गौरव दिवस मनाने की अपील की। गौरव दिवस की तारीख गांव व शहर के लोग ही मिलकर तय करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button