ताज़ा ख़बर

UP में BJP का अपना दल और निषाद पार्टी से गठबंधन पक्का, नड्डा बोले-सहयोगी दलों के साथ मिलकर फिर खिलाएंगे कमल

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) के लिए भाजपा (BJP) अपना दल (Apna Dal) और निषाद पार्टी (Nishad Party) के बीच गठबंधन पक्का हो गया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने बताया है कि यूपी चुनाव में बीजेपी अपना दल और निषाद पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने जा रही है। उन्होंने विश्वास जताया है कि अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर यूपी में फिर कमल खिलाया जाएगा और बीजेपी की सरकार बनेगी। हालांकि सीटों पर कोई बात नहीं हुई। अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) और संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने इस मौके पर कहा कि हम सीटों के लिए बल्कि जीत के लिए साथ आए हैं।

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भाजपा के साथ हम 2014 से ही लगातार तीन चुनावों में साथ रहे हैं। 2014, 2017 और 2019 में हम मजबूत ताकत के तौर पर उभरे और अच्छी सरकारों का गठन हुआ। यूपी और केंद्र की सरकारों ने डबल इंजन के साथ तेज गति से काम किया है। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इस दौरान विकास के साथ ही सामाजिक न्याय की धारणा भी प्रबल हुई है।

अनुप्रिया पटेल ने इस मौके पर केंद्र और यूपी सरकार की ओर से पिछड़े एवं दलितों के विकास के लिए किए गए कामों को भी जिक्र किया। दलित मतदाताओं को लुभाने का प्रयास करते हुए पटेल ने कहा कि इस सरकार ने बाबासाहेब आंबेडकर से जुड़े स्थानों को विकसित किया है। पंचतीर्थ के तौर पर उन स्थानों को विकसित किया गया है।

नड्डा आगे कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत हो चुकी है, हर रणनीति पर काम कर लिया गया है, अब कुछ ही समय में औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा। वहीं उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पांच साल पहले पलायन हो रहा था, शाम को पांच बजे के बाद आम जनजीवन थम जाता था। माफिया और सरकार की साठगांठ थी। ये सब पिछले पांच साल में खत्म हुई हैं। अब यूपी में कानून का शासन है। हमने जो कहा था वो किया है। हमारी सोच ईमानदार है और काम असरदार है।

इस बीच अपना दल के संजय निषाद ने जानकारी दी की सीट शेयरिंग (seat sharing) को लेकर सबकुछ फाइनल कर लिया गया है। लेकिन उनके मुताबिक मंथन कभी भी सीटों को लेकर नहीं होता है, मंथन तो हमेशा सिर्फ जीत का होता है। उनकी तरफ से इस बात पर भी जोर दिया गया कि बीजेपी ने अपने वादों को पूरा किया है, उन्होंने जो कहा वो करके दिखाया है। वहीं उन्होंने कहा कि एक बार भगवान राम और निषाद राज मिले थे तो देश में शांति आई थी। एक बार फिर से ऐसा ही होगा।

निषाद पार्टी के नेता ने कहा कि आज मोदी सरकार Modi government() ने मछुआरों की रक्षा और सुविधाओं के लिए बड़े पैमाने पर काम किए हैं। इसके अलावा मत्स्य पालन का भी गठन किया गया है। इस तरह केंद्र सरकार ने मछुआरों को उनका हक देने का काम किया है। संजय निषाद ने कहा, ‘मैं जनता से कहना चाहूंगा कि भाजपा जो भी कहती है, उसे देर-सबेर सुलझाने का काम करती है।’ संजय निषाद ने कहा कि हमारी बात सीट के लिए नहीं बल्कि जीत के लिए हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button