अन्य खबरें

बिहार में जज को भी नहीं बक्शा लुटेरों ने, दिनदहाड़े घर में घुसकर की वारदात

सासाराम। बिहार में रोहतास जिले (Rohtas District, Bihar) के बिक्रमगंज अनुमंडलीय व्यवहार अदालत में पदस्थापित एक न्यायिक दंडाधिकारी (Judicial Megistrate) के सरकारी आवास पर मंगलवार को दिन-दहाड़े घुसकर अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि सुबह करीब दस बजे तीन अपराधी विक्रमगंज व्यवहार अदालत के प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी महेश्वर नाथ पाण्डेय के सरकारी आवास पर किसी परिचित का नाम लेकर उनसे मिलने पहुंचे। हालांकि जज की पत्नी गुंजा कुमारी के पाण्डेय के अदालत में होने की बात कही।

भारती ने बताया कि जज के घर पर नहीं होने की सूचना पाकर अपराधियों ने गुंजा से पीने के लिए पानी मांगा और उनके पीछे-पीछे घर में घुस आए।

उन्होंने बताया कि अपराधियों ने गुंजा के सिर पर कट्टा तानकर उनसे सभी गहने उतरवा लिए और घर की अलमारी का ताला खुलवा कर उसमें रचो गहने और 50 हजार रुपये लूट लिए।

उन्होंने बताया कि वारदात के दौरान अपराधियों ने विरोध करने पर गुंजा और उनकी बेटी को मारा-पीटा भी।

वारदात की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी बिक्रमगंज के थाना प्रभारी रामदास, पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button