मध्यप्रदेश

किसान रो रहा खून के आंसू, विपक्ष में रहकर खेतों में जाने सलाह देने वाले CM और मंत्री बेखबर: नाथ ने साधा निशाना

भोपाल । मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुए नुकसान और मुआवजे को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (State Congress President Kamal Nath) ने शिवराज सरकार (shivraj government) पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) पर पर तंज कसते हुए कहा कि किसानों (farmers) के साथ हर समय खड़े रहने का नाटक करने वाले मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों ने अब तक किसानों की सुध नहीं ली है।

नाथ ने आगे कहा कि प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि (rain and hail) से खेतों में प्रदेश में चारों तरफ बर्बादी ही बर्बादी दिख रही है। किसान खून के आंसू रो रहा है, मुआवजे की मांग कर रहा है। विपक्ष में रहकर खेतों में जाने की सलाह देने वाले मुख्यमंत्री और उनके मंत्री किसानो की सुध तक नहीं ले रहे हैं। यहां तक की प्रदेश के प्रभावित कई जिलों में अब तक सर्वे भी नहीं शुरू हुआ है। जहां शुरू भी हुआ हैं, वहां गड़बड़ी की शिकायतें भी सामने आ रही है।

नाथ ने शिवराज सरकार से सवाल किया है कि आखिर किसानों को मुआवजा कब मिलेगा? संकट की इस घड़ी में सरकार को किसानों को तात्कालिक सहायता देकर राहत प्रदान करना चाहिए लेकिन कहीं फसल बीमा का आश्वासन दिया जा रहा है तो कहीं सर्वे के नाम पर टालमटोली की जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछली खराब फसलों का मुआवजा और बीमा की राशि अभी तक किसानों को नहीं मिली है, तो इस बार का मुआवजा कब मिलेगा, यह बड़ा प्रश्न आज किसानों के सामने है ? प्रदेश का किसान पहले से ही खाद संकट, बिजली संकट से परेशान है और ऐसे में इस संकट ने किसानों की परेशानी को और बढ़ा दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button