प्रमुख खबरें

चेन्नई में भारी बारिश से सड़कें बनीं नदियां: घरों में पानी घुसने से जन जीवन प्रभाावित, खतरे को देख IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

नई दिल्ली। चेन्नई (Chennai) में पिछले शनिवार से शुरू हुआ भारी बारिश (Heavy rain) का दौर आज भी जारी है। लगातार हो रही बारिश से चेन्नई के हालात बहुत खराब हो गए हैं। सड़कें नदियों में तब्दील (roads turned into rivers) हो गई हैं। घरों में पानी घुसने से आम जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। बारिश के और खतरे को देखते हुए मौसम विभाग (meteorological department) ने रेड अलर्ट (red alert) जारी किया है। साथ कई जिलों में भारी बारिश के चलते स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित (Holiday declared in schools and colleges) कर दी गई है। राज्य में लगातार हो बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण भारी बारिश के आसार बने हैं।

दरअसल, चेन्नई में शनिवार से शुरू हुई बारिश सोमवार को भी जारी रही, जिसके बाद यहां रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई। राज्य में बारिश के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Chief Minister MK Stalin) को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। IMD के मुताबिक, दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु तट के पास पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी (West Central Bay of Bengal) पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। जिसके प्रभाव से एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की उम्मीद है, जो उत्तर-पश्चिम दिशा में तमिलनाडु तट की ओर बढ़ेगा।

साइक्लोनिक प्रेशर के प्रभाव से तमिलनाडु समेत दक्षिण के कई राज्यों में नवंबर के महीने में भारी बारिश के साथ चेन्नई में बाढ़ जैसे स्थिति बन गई है। चेन्नई में बीते दो दिन से हो रही बारिश से हालात इतने बिगड़ गए कि शहर के कई हिस्से पानी-पानी हो गए हैं। जिसके चलते यातायात भी प्रभावित है। अधिकारियों ने चेन्नई के कई इलाकों में बाढ़ की चेतावनी जारी की है।





वहीं पुदुचेरी में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जल भराव की समस्या हो गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि यहां दिन भर बादल छाए रहेंगे और बारिश से निजात मिलने वाली नहीं है। प्रदेश में लगातार में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त है। चेन्नई में ही 260 घर तबाह हो गए हैं। लोगों को सुरक्षित रखने के लिए 160 राहत एवं बचाव कैंप बनाए गए हैं। बताया जा रहा है कि 2015 के बाद चेन्नई में उत्तर-पूर्व मॉनसून ने कहर बरपाया है। इस बार 43 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।

इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी
चेन्नई में भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात प्रभावित है। सिरुकलथुर, कवनूर, कुंद्राथुर, थिरुवमुदिवाक्कम, थिरुनीरमलाई इलाकों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। साथी ही लोगों को सुरक्षित रहने के लिए अलर्ट किया है। अग्निशमन एवं बचाव विभाग ने लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर सभी बारिश प्रभावित क्षेत्रों में पानी निकालने के लिए कई टीमों को पहले ही तैनात किया है। साथ ही एनडीआरएफ की टीमों को स्टैंडबाई पर रखा गया है। राज्य का राजस्व विभाग पानी की स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button