अन्य खबरें

तमिलनाडु में अब भी नहीं टला खतरा: भारी बारिश से अब तक 4 लोगों की गई जान, सैकड़ों घर हुए तबाह

नई दिल्ली। तमिलनाडु (Tamil Nadu) में पिछले चार से दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश (Heavy rain) से आम लोगों का जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। राज्य में भारी बारिश से अब तक 4 लोगों की मौत (4 people died) भी हो गई है। साथ ही घरों पानी घुस जाने से सैकड़ों घर तबाह हो गए हैं। सड़के नदियों में तब्दील (roads turned into rivers) हो गई हैं। सड़कों के नदियों में तब्दील हो जाने के कारण कई मार्गों पर वाहनों को दूसरे रास्तों से निकालना पड़ रहा है। जिससे आने-जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस परेशानी के बीच मौसम विभाग (weather department) ने आगे भी भारी बारिश की चेतावनी दी है।

वहीं लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए अधिकारियों ने राज्य के कुछ हिस्सों में निचले इलाकों में रह रहे लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है। हालांकि आज सुबह से कुछ इलाकों को भारी बारिश से राहत मिली है। इनमें चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपेट और वेल्लोर समेत अन्य जिले शामिल हैं। वहीं तिरुवन्नामलई, कांचीपुरम और कुड्डालोर समेत अन्य इलाकों में तीन सेमी तक बारिश हुई। वहीं, इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार से शहर और आसपास के इलाकों में और बारिश होने की संभावना जताई है।

इस बीच, तमिलनाडु के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन (Disaster Management Minister KKSSR Ramachandran) ने कहा कि तमिलनाडु में बारिश से पांच की मौत हो गई है। वहीं, 538 झोपड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं, उन्होंने बारिश तेज होने पर और नुकसान की आशंका जताई।, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 10 और 11 नवंबर को तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। ऐसे में खतरा अभी टला नहीं है। भारी बारिश से सड़कें और निचले इलाके जलमग्न हो सकते हैं।





मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी तटीय तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं, दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर में भी चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है। इसके प्रभाव से आज (मंगलवार) यानी 9 नवंबर को दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद है। जो मजबूत होकर तमिलनाडु की ओर बढ़ेगा।

चेन्नई में ज्यादातर सड़कों और गलियों में पानी जमा है। निचले इलाकों में दो फुट तक पानी भर गया है। इससे यातायात भी प्रभावित हुआ है. सुरक्षा को देखते हुए कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति भी रोक दी गई है। मौसम विभाग की ओर से कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए एनडीआरएफ की टीमों को तैयार रखा गया है वहीं, भारी बारिश के चलते शिक्षा विभाग ने प्रभावित जिलों के स्कूलो-कॉलेजों में आज (09 नवंबर) भी छुट्टी है। वहीं, मछुआरों को 09 से 12 नवंबर के बीच मछली पकड़ने के लिए समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button