खेल

टी20 विश्व कप: बायो बबल से पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर दबाव 

कराची । पाकिस्तान के टेस्ट उपकप्तान मोहम्मद रिजवान (Vice Captain of Pakistan Mohammad Rizwan) ने कहा कि बायो बबल (Bio Bubble) में रहने से खिलाड़ियों पर मानसिक दबाव बढ रहा है और आगामी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) से पहले उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) से ब्रेक की जरूरत है ।

रिजवान ने गुरूवार को वर्चुअल सत्र में कहा ,‘‘ हर समय बायो बबल में रहना आसान नहीं है ।हम पिछले एक साल से अधिक समय से काफी क्रिकेट खेल रहे हैं । हमारे लिये यह अच्छा है लेकिन इससे खिलाड़ियों पर मानसिक दबाव बढ रहा है ।’’

उन्होंने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों को 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होने वाले विश्व कप से पहले तरोताजा होने की जरूरत है ।

पाकिस्तानी टीम के करीबी सूत्रों ने बताया कि मुख्य कोच मिसबाह उल हक और मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने कप्तान बाबर आजम, रिजवान, तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हसन अली को श्रीलंका में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे श्रृंखला में आराम देने पर बात की है ।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Afghanistan) बोर्ड इस सप्ताह तीन मैचों की श्रृंखला की तारीखों की घोषणा करने वाले हैं ।ऐसे संकेत हैं कि अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban) ने श्रृंखला को मंजूरी दे दी है ।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button