ताज़ा ख़बर

कार्यकर्ताओं से बोलीं मायावती: चुनाव की तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता, 2007 की तरह जनता देगी समर्थन

लखनऊ। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होना है। इससे पहले भाजपा (BJP), सपा (SP), कांग्रेस (Congress) की तरह ही बसपा (BSP) भी जमीनी जमावट जमाने में लगी हुई है। इस दौरान यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती (Former UP Chief Minister and BSP Chief Mayawati) ने एक महीने के दौरान दूसरी बार पार्टी कार्यककर्ताओं को संबोधित किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने आह्वान किया कि अगले साल होने वाले चुनाव से पहले सभी कार्यकर्ता जमीनी जमावट में पूरी तरह से जुट जाएं।

इससे पहले मायावती ने पार्टी के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था और पार्टी के पदाधिकारियों को निर्देश दिए थे कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ कमेटियों की समीक्षा (review of booth committees) करें। इसी के मद्देनजर आज सभी विधानसभा अध्यक्षों को बुलाया गया है। मायावती ने कार्यकर्ताओं से कहा कि राज्य जनता बसपा को 2007 के चुनाव की तरह ही 2022 में भी अपना समर्थन देगी।

उन्होंने कहा कि हमने 2007 से 2012 के दौरान सत्ता में रहते हुए जो विकास के कार्य किए। उनका प्रचार करके ही जनता से समर्थन मांगेंगे। साथ ही सभी सुरक्षित 84 सीटों के विधानसभा अध्यक्षों से चुनावी मैदान में जुट जाने को कहा गया है। मायावती ने कहा कि वे सभी अपने क्षेत्र में उसी तरह से तैयारी करेंगे जिस तरह वर्ष 2007 में की थी।

उन्होंने कहा कि वह इन सभी सीटों पर तैयारियों की खुद समीक्षा करेंगी साथ ही पार्टी के महासचिव सतीश मिश्रा (Party General Secretary Satish Mishra) को भी यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह इन सभी सीटों पर ब्राम्हणों को जोड़ने के लिए समीक्षा करें और एक नया समीकरण तैयार करें।

मायावती ने कहा कि अपनी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक फोल्डर तैयार किया गया है जिसे कार्यकर्ता गांव-गांव तक पहुंचाएंगे। एक नई रणनीति तैयार करने को भी कहा गया है। मायावती ने कहा कि उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों को सपा और भाजपा अपना बताती रही हैं । ऐसे में लोगों तक यह जानकारी पहुंचाना बहुत जरूरी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button