ताज़ा ख़बर

लखीमपुर खीरी हिंसा का कांग्रेस-आप ने शेयर किया वीडियो, प्रदर्शन कर रहे किसानों को रौंदते दिखी गाड़ी

लखीमपुर खीरी। यूपी (UP) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में रविवार (3 अक्टूबर) को हुए बवाल के बाद सियासी घमासान (political turmoil) मचा हुआ है। घटना के बाद से नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब हिंसक झड़प (violent clash) का एक नया वीडियो (new video) सामने आया। कांग्रेस (Congress) ने ट्विटर (twiter) पर वीडियो शेयर करते हुए लखीमपुर खीरी का बताया है। जो वीडियो शेयर किया गया है उसमें प्रदर्शन करने वाले किसानों पर गाड़ी चढ़ती दिखाई दे रही है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक गाड़ी वहां प्रदर्शन कर रहे लोगों को रौंदते (trampling people) हुए निकल गई।

कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) और अन्य विपक्षी दलों ने इस वीडियो को ट्वीटर पर शेयर किया है। साथ ही सरकार पर निशाना साधा है और दावा किया है कि यह वीडियो लखीमपुर का है। सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से शेयर किए जा रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गाड़ी कुछ लोगों को रौंदते हुए निकल जाती है। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के नेताओं का दावा है कि यह वीडियो लखीमपुर की घटना का है।





कांग्रेस ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (Congress official twitter handle) पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ”लखीमपुर खीरी से बेहद विचलित करने वाले दृश्य हैं। हालांकि इस वीडियो में साफ नहीं हो रहा है कि गाड़ी को कौन ड्राइव कर रहा है। लेकिन गाड़ी एक पगड़ी पहने शख्स के ऊपर चढ़ते हुए दिखाई दी। इसके बाद गाड़ी ने कई और लोगों को भी टक्कर मारी। वीडियो में घटनास्थल पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी दिखाई दे रहे हैं। ट्विवट में सवाल किया है कि मोदी सरकार इस घटना पर चुप्पी क्यों साधे हुए है। अमर उजाला इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

कांग्रेस के अलावा आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी टिवटर पर वीडियो शेयर किया है और यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि क्या इसके बाद भी कोई सबूत चाहिए? वीडियो में देखिए सत्ता के अहंकार में चूर गुंडे ने किसानों को रौद दिया और मार डाला। उधर, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास ने भी वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि यह है राज्य प्रायोजित लखीमपुर नरसंहार का सबसे दिल दहला देने वाला सबूत। सबसे दुखद वीडियो।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button