ताज़ा ख़बर

सूत्रों का दावा- विराट छोड़ सकते हैं वनडे-टी-20 की कप्तानी, रोहित शर्मा को मिल सकती है जिम्मेदारी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के अंदर व्हाइट बॉल क्रिकेट (white ball cricket) के लिए अगले कुछ समय में BCCI द्वारा एक बड़ा बदलाव करने की संभाना है। खबरों के मुताबिक कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Indian team captain Virat Kohli) यूएई (UAE) और ओमान (Oman) में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद एक दिवसीय और T-20 की कप्तानी छोड़ सकते हैं। उनके इस्तीफा देने के बाद रोहित शर्मा (Rohit sharma) को इस फार्मेट के लिए नया कप्तान बनाया जा सकता है। सूत्रों ने यह जानकारी एक अंग्रेजी अखबार से साझा की है। इन खबरों की जानकारी

सूत्रों ने अंग्रेजी अखबार को सटीक जानकारी देते हुए कहा कि 32 साल के विराट कोहली, जो इस समय सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं और भारत के अबतक के सबसे सफल कप्तान हैं, ने 34 साल के रोहित शर्मा के साथ कप्तानी की जिम्मेदारियों को शेयर करने का फैसला किया है। अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली ने पिछले कुछ महीनों में रोहित और टीम मैनेजमेंट के साथ इस मुद्दे पर लंबी बातचीत की है।

विराट खुद छोड़ेंगे कप्तानी !
इन सूत्रों का कहना है कि तीनों प्रारूपों की कप्तानी के दबाव के चलते विराट कोहली की बल्लेबाजी (batting) पर उसका ज्यादा असर पड़ा है। इसके लिए उन्हें खुद को तरोताजा रखने की जरूरत है क्योंकि उनके पास टीम को देने के लिए अभी बहुत कुछ है। सूत्रों के मुताबिक विराट खुद कप्तानी से हटने का फैसला करेंगे, वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने की जरूरतों से वाकिफ हैं, इसी के चलते उन्हें दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज कहा जाता है। वह अभी सिर्फ 32 साल के हैं और उनकी फिटनेस को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह अभी आसानी से कम से कम 5-6 साल और टॉप क्रिकेट खेलेंगे।’





टेस्ट में जारी रख सकते हैं कप्तानी
सूत्रों ने अखबार से बात करते हुए आगे कहा, विराट कोहली को भी लगता है कि सभी प्रारूपों में कप्तान के रूप में उनकी जिम्मेदारियां हैं जिनका असर उनकी बैटिंग पर पड़ रहा है, इसके लिए उन्हें खुद को तरोताजा रखने की आवश्यकता है क्योंकि उनके पास टीम को देने के लिए काफी कुछ बाकी है। सूत्रों के मुताबिक, अगर रोहित शर्मा वनडे और टी-20 की कप्तानी संभालते हैं तो विराट टेस्ट में अपनी कप्तानी जारी रख सकते हैं, विराट अभी 32 साल के हैं और वह आने वाले 5-6 वर्षों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकते हैं।

2014 में विराट अचानक बने थे कप्तान
विराट कोहली को साल 2014 में टेस्ट का कप्तान बनाया गया। उस समय भारतीय टीम आस्ट्रेलिया दौरे पर थी और महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अचानक टेस्ट से संन्यास का एलान कर दिया जिसके बाद विराट को टीम का कप्तान बनाया गया। कोहली ने अबतक 65 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उसे उन्होंने 38 जीते हैं। वहीं, वनडे में उन्होंने 95 मैचों में टीम इंडिया को लीड ​की है और 65 में उसे जीत मिली है। वहीं, 45 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उन्होंने भारत के लिए 29 मैच अपनी कप्तानी में जीते हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button