विदेश

बड़ा खुलासा: देश छोड़ने से पहले गनी ने जो से की थी 14 मिनट बात, इन मुद्दों पर की थी बात

नई दिल्ली। अमेरिकी सेना (us Army) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में दो दशक तक राज करने के बाद पिछले दिनों स्वदेश वापस चली गई है और अफगानिस्तान के 75% फीसदी से ज्यादा इलाकों में तालिबान का कब्जा (Taliban capture) हो गया है। वहीं इन सब घटनाओं के बीच देश छोड़कर भागे अफगानिसतानी राष्ट्रपति अशरफ गनी (Afghan President Ashraf Ghani) और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) की बीच फोन पर हुई 14 मिनट की बात की चर्चा जोरों पर है। दावा किया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच तालिबान के खिलाफ जारी लड़ाई को लेकर चर्चा हुई थी।

एक न्यूज एजेंसी ने दावा किया है कि 23 जुलाई को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और अशरफ गनी के बीच बातचीत हुई थी। दोनों नेताओं के बीच 14 मिनट तक फोन पर सैन्य सहायता (logistical support), राजनीतिक रणनीति और तालिबान को सबक सिखाने की रणनीति पर चर्चा हुई थी, साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान को दी जाने वाली सैन्य मदद पर गनी से चर्चा की थी। उन्होंने गनी से कहा था कि उन्हें तालिबान के खिलाफ जारी लड़ाई को लेकर छवि को बदलना होगा, क्यों कि देश से लेकर दुनिया तक छवि खराब हो रही है।

एजेंसी के दावे के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच एहसास होता है कि न तो बाइडन और न ही गनी को तालिबान से होने वाले खतरे की जानकारी थी, क्योंकि इसको लेकर दोनों के बीच कोई ठोस चर्चा नहीं हुई। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तालिबान से मुकाबला करने के लिए अफगानिस्तान को सैन्य सहायता देने की बात कही थी। समाचार एजेंसी ने कहा कि राष्ट्रपति के फोन कॉल की एक ट्रांसस्क्रिप्ट की समीक्षा की और बातचीत को प्रमाणित करने के लिए आडियो (audio) को सुना। यह सामग्री एक स्रोत से प्राप्त हुई, जिसका नाम जाहिर नहीं किया जा सकता।

बाइडेन ने गनी के सामने रखी थी यह शर्त
एजेंसी के मुताबिक, जो बाइडेन ने अशरफ गनी से कहा था कि वह तभी सैन्य मदद देंगे, जब वह सार्वजनिक तौर पर तालिबान को रोकने का प्लान सामने रखेंगे। जो बाइडेन ने कहा था कि हमारी ओर से हवाई सपोर्ट (air support) जारी रहेगा, लेकिन हमें पता होना चाहिए कि आगे का प्लान क्या है। इस फोन कॉल के कुछ दिन पहले ही अमेरिका ने अफगान आर्मी का समर्थन करते हुए तालिबान के खिलाफ एयरस्ट्राइक (airstrike) की थी।





गनी के जेहन में था पाक का डर
एजेंसी द्वारा जिस बातचीत को लेकर दावा किया गया है उससे तो ऐसा लगता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से पूरी कोशिश की जा रही थी कि अफगान सेना को मदद पहुंचाई जा सके। और उन्हें इस बातचीत के दौरान बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि अगले एक महीने में किस तरह अफगानिस्तान का भविष्य पूरी तरह से बदलने वाला है।इस बातचीत में अशरफ गनी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को पाकिस्तान को लेकर चेतावनी दी गई थी। एजेंसी के मुताबिक, अशरफ गनी ने कहा था कि तालिबान पूरी ताकत के साथ एक बार फिर हमला कर रहा है, इसमें पाकिस्तान की ओर से उसे पूरा सपोर्ट दिया जा रहा है। इसके अलावा 10-15 हजार आतंकी भी पाकिस्तान की ओर से दिए गए हैं, ताकि तालिबान और पाकिस्तानी आतंकी अफगानी सेना के खिलाफ लड़ सकें।

बाइडेन रक्षा मंत्री को देना चाहते थे तालिबान से लड़ने की जिम्मेदारी
अमेरिकी राष्ट्रपति चाहते थे कि अशरफ गनी द्वारा जनरल बिस्मिल्लाह खान (General Bismillah Khan) को तालिबान से लड़ने की जिम्मेदारी दी जाए, जो उस वक्त रक्षा मंत्री थे। अफगानिस्तान अपना प्लान सामने रखे, बिस्मिल्लाह खान को कमान दे और उसके बाद अमेरिका मदद बढ़ाने को तैयार था। जो बाइडेन की ओर से भरोसा दिलाया गया कि अमेरिकी सेना ने जिन 3 लाख अफगान सैनिकों को तैयार किया है, वह 70-80 हजार तालिबानियों का मुकाबला कर सकते हैं।

हालांकि, इस बातचीत का मुख्य फोकस अफगान सरकार के रवैये को लेकर था। जो बाइडेन द्वारा चिंता व्यक्त की गई थी कि अशरफ गनी सरकार का रवैया तालिबान के खिलाफ लड़ाई के लिए सीरियस नहीं है, जिसका दुनिया में गलत संदेश भी जा रहा है। इसीलिए अमेरिका ने सलाह दी थी कि अफगानिस्तान की पूरी राजनीतिक लीडरशिप को साथ आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी चाहिए, तालिबान के खिलाफ रणनीति का ऐलान करना चाहिए ताकि छवि बदली जा सके।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button