विदेश

बच्चों के लिए बड़ी राहत: अमेरिका में मिली फाइजर के टीके को मंजूरी, 8 नवंबर से 5 से 11 साल के बचों को लगेगी वैक्सीन

वाशिंगटन। दुनिया भर में जारी कोरोना कहर (corona havoc) के बीच अब बड़ी राहत देने वाली खबर आई है। खासकर उन लोगों के लिए जिनके घरों में 5 से 11 साल के बच्चे (children 5 to 11 years old) हैं। लंबे इंतजार के बाद अब अमेरिका (America) ने लाखों बच्चों के टीकाकरण (vaccination) को लेकर एक अहम कदम उठाते हुए आज 5-11 साल की उम्र के बच्चों के लिए फाइजर के टीके (pfizer vaccines) को मंजूरी दे दी है। बच्चों को यह वैक्सीन 8 नवंबर से लगनी शुरू होगी। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) कहा कि यह सफलता हमारे लिए बड़ी टर्निंग प्वाइंट साबित होगी।

जो बाइडेन ने आगे कहा कि कहा कि काफी समय से अमेरिका में बच्चों की कोरोना वैक्सीन के लिए लगाए बैठे अभिभावकों का इंतजार खत्म होने वाला है। बता दें कि बीते शनिवार को ही फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने 5-11 साल की उम्र के बच्चों के लिए फाइजर के टीके को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद इसकी समीक्षा की गई और सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (center for disease control) ने आधिकारिक तौर पर इसकी मंजूरी दे दी।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट कर कहा कि आज FDA द्वारा एक कठोर समीक्षा और प्राधिकरण प्रक्रिया के बाद सीडीसी ने औपचारिक रूप से 5-11 बच्चों के लिए फाइजर वैक्सीन की सिफारिश की है। यह उत्साहजनक खबर है और कोरोना को हराने की हमारी लड़ाई में एक बड़ा कदम है। बता दें कि बच्चों के लिए 8 नवंबर से टीकाकरण अभियान की शुरूआत हो सकती है। अमेरिका का यह फैसला बच्चों द्वारा दूसरों को वायरस फैलाने की आशंकाओं को कम करेगा। बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से यह हमारे देश के लिए अहम कदम है।





व्हाइट हाउस (White House) के बयान में कहा गया कि इससे अपने बच्चों को लेकर माता-पिता की चिंता खत्म होगी और बच्चों में वायरस फैलने की आशंका कम होगी। बयान में कहा गया कि हम कोरोना के किलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं। हमने पहले ही अमेरिका में हर बच्चे के लिए पर्याप्त टीके की आपूर्ति हासिल कर ली है और पिछले सप्ताह के अंत में हमने लाखों बाल चिकित्सा वैक्सीन खुराक की पैकिंग और शिपिंग की प्रक्रिया शुरू की है।

यूएई में भी मिली मंजूरी
अमेरिका के बाद संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) ने भी अपने यहां 5 से 11 साल के बच्चों के लिए फाइजर की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। बता दें कि यूएई में 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए फाइजर की वैक्सान को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। वहीं इससे पहले एफडीए के अधिकारी जेनेट वुडकॉक ने अपने बयान में कहा था कि कोविड-19 के खिलाफ छोटे बच्चों का टीकाकरण हमें सामान्य स्थिति में लौटने के करीब लाएगा। टीके की सुरक्षा और प्रभावशीलता से संबंधित डाटा के व्यापक और कठोर मूल्यांकन से माता-पिता और अभिभावकों को आश्वस्त करने में मदद मिलेगी कि यह टीका हमारे उच्च मानकों को पूरा करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button