प्रमुख खबरें

एनसीबी दफ्तर देरी से पहुंचने पर अनन्या को समीर वानखेड़े ने ऐसी लगाई कड़ी फटकार

मुंबई। मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले (mumbai cruise drugs case) में अब अनन्या पांडे (ananya pandey) का भी नाम जुड़ गया है। अनन्या खान से लगातार दो दिनों से NCB द्वारा पूछताछ की जा रही है। इस बीच अनन्या को कल शुक्रवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। लेकिन वह तय समय से तीन घंटे की देरी से एनसीबी के सामने पेश हुर्इं। जिस पर उनको कड़ी फटकार भी झेलनी पड़ी। बता दें कि अनन्या को एनसीबी के सामने 11 बजे पेश होना था लेकिन वह 2 बजे के बाद एनसीबी दफ्तर पहुंची थीं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Zonal Director Sameer Wankhede) ने अनन्या के देरी से पहुंचने पर कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि यह प्रोडक्शन हाउस (production house) नहीं बल्कि केंद्रीय एजेंसी का कार्यालय (central agency office) है। उन्होंने कहा कि आपको 11 बजे पहुंचने के लिए कहा गया था लेकिन आप अब आ रही है। जांच अधिकारी आपका इतने लंबे समय तक इंतजार नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि जिस समय पर जवाब-सवाल के लिए बुलाया जाए उस तय समय पर पहुंच जाया करो।





अनन्या पांडे से शुक्रवार को NCB के अधिकारियों ने मुंबई में उनके कार्यालय में लगभग चार घंटे तक पूछताछ की। इससे पहले, अनन्या पांडे गुरुवार को एनसीबी के सामने पेश हुई थीं, जब एजेंसी ने उन्हें मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले के सिलसिले में तलब किया था। अब अनन्या पांडे को एनसीबी ने सोमवार को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है। दोनों दिन अनन्या के साथ उनके पिता चंकी पांडे (chunky pandey) पहुंचे थे।

गांजे को लेकर हुई थी बातचीत
एक चैट में आर्यन खान और अनन्या पांडे के बीच गांजे को लेकर बात हुई है। आर्यन पूछ रहे थे कि कुछ जुगाड़ हो सकता है? अनन्या ने जवाब दिया था- मैं अरेंज कर दूंगी। एनसीबी ने अनन्या को ये चैट दिखाया और सवाल पूछा, जिस पर अनन्या ने जवाब दिया की मैं सिर्फ मजाक कर रही थी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button