अन्य खबरें

संसद में अनुपस्थिति रहने पर सांसदों को मोदी ने ऐसे लगाई फटकार, बोले- वरना अपने आप हो जाएगा परिवर्तन

नई दिल्ली। प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में मंगलवार को भाजपा संसदीय दल (BJP Parliamentary Party) की बैठक हुई। इस दौरान PM ने संसद के शीतकालीन सत्र (winter session) में गायब रहने वाले सांसदों को कड़ी फटकार लगाई। सांसदों (MPs) को कड़ी हिदायत देते हुए पीएम ने सख्त लहजे में कहा कि अगर बार-बार बच्चों को एक बात के लिए कह दिया जाय तो वह भी मान जाते हैं। उन्होंने सांसदों से कहा कि आप लोगों में अपने आप में परिवर्तन लाईए, वरना परिवर्तन अपने आप ही हो जाएगा।

सूत्रों द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि इस बैठक संसद में सांसदों की उपस्थित न रहने पर चिंता जताई और साथ ही पीएम ने सांसदों को सूर्य नमस्कार (Surya Namaskar) करने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा, सभी को सूर्य नमस्कार करना चाहिए और उसका कम्पटीशन करिये इससे सब स्वस्थ रहेंगे.. आपको संसद में रहना है।





वहीं बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि ’13 को मैं काशी जा रहा हूं। पहली बार आप सबको मैं वहां आने को नहीं कहूंगा। क्योंकि अभी संसद चल रही है। इसलिए आप सभी को संसद में रहना चाहिए। आप सब अपने अपने क्षेत्र में यही से रहकर लोगों को काशी कार्यक्रम बेहतर ढंग से देखने की व्यवस्था करनी चाहिए।’ उन्होंने पार्टी सांसदों से कहा, मैं 14 दिसंबर को चाय पर चर्चा भी करूंगा। बनारस के सभी जिलों के पदाधिकारियों से चाय पर मिलूंगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button