प्रमुख खबरें

सर्वे: दुनिया में सबसे अधिक स्वीकार्य नेताओं में सुमार मोदी, बाइडेन-जॉनसन भी पिछड़े

प्रमुख खबरें: नई दिल्ली। कोरोना काल (Corona time) में कई चीजें प्रभावित हुईं लेकिन इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) की लोकप्रियता (Popularity) बरकरार है और वह दुनिया में सबसे अधिक स्वीकार्य नेताओं में शुमार हैं। दरअसल अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ (Morning Consult) ने एक सर्वे किया है जिसके अनुसार, स्वीकार्यता के मामले में नरेंद्र मोदी अब भी अन्य वैश्विक नेताओं (global leaders) की तुलना में आगे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात करें तो ये इनकी ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग (Global Approval Rating) 66 फीसदी है। डेटा पर नजर डालें तो, कोरोना काल में भी PM मोदी अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, आस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्राजील, फ्रांस और जर्मनी सहित 13 देशों के अन्य नेताओं से बेहतर स्थिति में हैं।

अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक, कोरोना की दूसरी लहर (Second wave) में उनकी लोकप्रियता अथवा अप्रूवल रेटिंग में गिरावट देखी गई है, बावजूद इसके वह दुनिया में टॉप पर चल रहे हैं और अन्य वैश्विक नेताओं की तुनला में उनका प्रदर्शन बेहतर है। इस अप्रूवल रेटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी (Mario Draghi) का नंबर आता है, जिनकी अप्रूवल रेटिंग 65 फीसदी है। वहीं तीसरी नंबर मैक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर (lopez obrador) हैं, जिनकी रेटिंग 63 फीसदी है।





दूसरे नंबर में इटली के पीएम
‘मॉर्निंग कंसल्ट’ नियमित रूप से विश्व के नेताओं की अप्रूवल रेटिंग को ट्रैक करता है। इसके मुताबिक, पीएम मोदी के बाद दूसरा स्थान इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी (65%) ने हासिल किया, इसके बाद मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर (Andres Manuel Lopez Obrador) (63%), आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) (54%), जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल (Angela Merkel) (53%), अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) (53%), कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) (48%), ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (boris johnson)(44%), दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन (moon jae-in) (37%), स्पेनिश स्पेन पेड्रो सांचेज (Pedro Sanchez)(36%), ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) (35%), फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन (Emmanuel Macron) (35%) और जापानी प्रधान मंत्री योशीहिदे सुगा (yoshihide suga) (29%) हैं।

भारत में 2,126 वयस्कों के सैंपल साइज के साथ मॉर्निंग कंसल्ट ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए 66 प्रतिशत अप्रूवल दिखाया, जबकि 28 प्रतिशत ने उन्हें अस्वीकृत कर दिया। इस ट्रैकर को आखिरी बार 17 जून को अपडेट किया गया था। बता दें कि हर देश का अलग-अलग सैंपल साइज है।

क्या है मॉर्निंग कंसल्ट
गौरतलब है कि अमेरिकी डेटा कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस फिलहाल आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य में सरकारी नेताओं के लिए अप्रूवल रेटिंग को ट्रैक करता है और साप्ताहिक आधार पर नवीनतम डाटा के साथ पेज को अपडेट करता है। यह ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग प्रत्येक देश में वयस्क निवासियों के सात-दिवसीय मूविंग आॅसत पर आधारित होती हैं और सैंपल साइज देश के अनुसार भिन्न होते हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button