प्रमुख खबरें

AIMS डॉयरेक्टर गुलेरिया ने कहा… भारत में भी बच्चों को लगेगी फाइजर वैक्सीन

प्रमुख खबरें: नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर (Corona’s third wave)से बच्चों को सुरक्षित करने के लिए भारत में भी फाइजर वैक्सीन (pfizer vaccine) लगाई जाएगी। यह बात एम्स (aims) दिल्ली के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) जल्द ही फाइजर की वैक्सीन भारत आने वाली है। केंद्र सरकार ने बुधवार को इस बात के संकेत दिए हैं कि फाइजर और मॉडर्ना (pfizer and moderna) की वैक्सीन को भारत में जल्द ही इमरजेंसी अप्रूवल मिल जाएगी।

डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि ये पहला मौका नहीं है जब किसी वैक्सीन को भारत सरकार ने यहां बिना ट्रायल के हरी झंडी दी हो। सीएनएन न्यूज 18 से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘ऐसा पहले भी किया जा चुका है जब सरकार ने उन सभी टीकों को आपातकालीन मंजूरी दी थी जिन्हें यूएस, यूके या ईयू और डब्ल्यूएचओ (WHO) की एजेंसियों द्वारा अनुमोदित किया गया था। उसके आधार पर, इन एजेंसियों से अनुमोदन के साथ टीकों के लिए आपातकालीन अनुमोदन पहले ही वास्तविक रूप से दिया जा चुका है। इसलिए, मुझे लगता है कि हमारे पास जल्द ही बच्चों और वयस्कों के लिए फाइजर का टीका आने वाला है।’

सवाल उठता है कि आखिर फाइजर और मॉडर्ना जैसी वैक्सीन को भारत लाने में क्यों देरी हुई? इस सवाल के जवाब में गुलेरिया ने ने कहा, ‘इसकी सबसे बड़ी वजह है शुरूआती डेटा का न होना। कोई वैक्सीन कितनी सेफ है ये डेटा के बाद ही तय किया जा सकता है। यूरोप में साइड इफेक्ट की खबरें आईं। अमेरिका और ब्रिटेन से वैक्सीनेशन के डेटा आने के बाद भारत में भी इसे हरी झंडी दी जा रही है। जब यहां हमें लगा कि भारत के लोगों के लिए भी ये सेफ तब इसे लाने का फैसला किया गया। वैसे मैं इस कमेटी का हिस्सा नहीं हूं।’

फाइजर का इंतजार
पिछले हफ्ते कोरोना वायरस वैक्सीन की किल्लत के बीच नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल (VK Paul) ने कहा था कि भारत को जल्द ही फाइजर वैक्सीन मिल सकती है। उन्‍होंने उम्‍मीद जताई थी कि जुलाई 2021 तक भारत को फाइजर की कोरोना वैक्‍सीन मिल जाएगी। अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर ने दावा किया है कि वैक्‍सीन भारत में फैल रहे कोरोना वायरस वैरिएंट के खिलाफ असरदार है। कंपनी ने वैक्सीन के स्टोरेज पर भी चर्चा की है। फाइजर जुलाई से अक्टूबर के बीच भारत को 5 करोड़ डोज देने के लिए तैयार है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button