भोपाल

प्रधानमंत्री मोदी ने थपथपाई शिवराज की पीठ

भोपाल।   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister of Madhya Pradesh Shivraj Singh Chauhan) चौहान के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि इस राज्य में बेहतर कार्य हुए हैं और श्री चौहान ने इस राज्य को ‘बीमारू राज्य’ (Sick State) की छवि से पहले ही उबार दिया है।
श्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ (Pradhanmantree Gareeb Kalyan Ann Yojna) के तहत मध्यप्रदेश में ‘अन्न उत्सव’ (Ann Utsav) की शुरूआत के अवसर पर दिल्ली (Delhi) से संबोधित किया। भोपाल में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विभिन्न जिलों में संबंधित प्रभारी मंत्री (Incharge Ministers of Several Districs of Madhya Pradesh) मौजूद रहे। कार्यक्रम के तहत राज्य में 25 हजार से अधिक राशन दुकानों से गरीबों को खाद्यान्न वितरण (Grain Distribution) का अभियान प्रारंभ किया गया, जिसके तहत 01 करोड़ 15 लाख परिवारों के लगभग 05 करोड़ हितग्राही (Beneficiary)  लाभांवित हो रहे हैं।
श्री मोदी ने कहा कि किसानों और गरीबों के हित में केंद्र सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ‘कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर’ (Focus on Construction and Infrastructure) पर ज्यादा जोर दे रही है, क्योंकि इससे रोजगार (Employment) के कई विकल्प भी खुलते हैं। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भी इन क्षेत्रों में बेहतर कार्य हो रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय था, जब मध्यप्रदेश में सड़कें ही नहीं थी। अनेक घोटालों (Scam) की खबरें आती थीं, लेकिन इस राज्य में बेहतर कार्य हुआ और श्री चौहान इस राज्य को बीमारू राज्य की श्रेणी से उबार दिया। राज्य में कोरोना (Corona) संकटकाल के बावजूद गेंहू का रिकार्ड उत्पादन (Record production of Wheat) हुआ और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसएपी) (Minimum Support Price) (MSP) पर इसकी रिकार्ड खरीदी की गयी। मध्यप्रदेश देश में अव्वल रहा। राज्य में गेंहू खरीदी के लिए सबसे अधिक केंद्र बनाए गए। 17 लाख से अधिक किसानों से गेंहू खरीदकर उनके खातों में 25 हजार करोड़ रुपए पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि ‘डबल इंजन’ सरकार का यही लाभ होता है। राज्य में युवाओं के कौशल उन्नयन, खेल, सड़क और अन्य क्षेत्रों में भी बेहतर कार्य हो रहा है।
इसके पहले श्री चौहान ने अपने संबोधन में श्री मोदी का राज्य की जनता की ओर से स्वागत किया और कहा कि वे देश में सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। श्री मोदी के लिए गरीब और किसानों के विकास और उत्थान के कार्य सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं।

मुश्किल की घड़ी में मध्यप्रदेश के साथ

मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह दुखद है कि राज्य में अनेक जिलों में बाढ़ (Flood in Madhya Pradesh) की विकट स्थिति है। मुश्किल की घड़ी में पूरा देश मध्यप्रदेश के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि विपदा की इस घड़ी में मुख्यमंत्री श्री चौहान और पूरी टीम राहत एवं बचाव कार्य में लगी है। पीड़ितों की हर प्रकार की मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि आपदा कोई भी हो, इसके दूरगामी प्रभाव होते हैं। पूरा देश मध्यप्रदेश के साथ है।
श्री मोदी ने देश में लगभग सवा साल पहले आए कोरोनासंकट का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे देश की आबादी काफी अधिक होने के कारण लॉकडाउन (Lockdown) के चलते अन्य चुनौतियां भी सामने आयीं। लेकिन हम सभी ने एकजुटता से इसका सामना किया और इसका बेहतर तरीके से मुकाबला भी किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि एकजुटता के साथ सभी चुनौतियों का सामना किया जा सकता है।
श्री मोदी ने कहा कि कोरोना संकटकाल के दौरान देश के लगभग 80 करोड़ गरीबों को सरकार ने मुफ्त राशन मुहैया कराया। स्वदेशी वैक्सीन का विकास किया गया और कल तक हम देश में 50 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) नागरिकों को लगा चुके हैं, जो बड़ी उपलब्धि है और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button