खेल

प्रतियोगिता में लगी चोट से  मैक्सिको की महिला बॉक्सर की मौत 

मांट्रियल ।   मैक्सिको की महिला मुक्केबाज (female Mexican boxer ) जीनत जकारियास जापाटा (Jeanette Zacarias Zapata ) की यहां प्रतियोगिता के दौरान चोटिल होने के पांच दिन बाद मौत हो गई।
मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन करने वाली कंपनी ग्रुप यवोन मिशेल (Groupe Yvon Michel the organizer of the boxing event ) ने गुरुवार को कहा कि 18 वर्षीय जापाटा की शनिवार रात आईजीए स्टेडियम में मैरी-पियर होले (MariePier Houle ) के साथ एक मुकाबले में लगी चोटों से मृत्यु हो गई।

जापाटा को मुकाबले के दौरान कई बार तेज मुक्कों का सामना करना पड़ा, इसके बाद विरोधी खिलाड़ी के ‘अपरकट’ पंच से उनका ‘माउथगार्ड’ (Mouth Guard) बाहर निकल गया और फिर चौथे दौर की घंटी बजने के बाद वह अपने कॉर्नर पर नहीं आ सकी। इसके बाद उन्हें रिंग में लिटाया गया और चिकित्सयीय टीम ने उन्हें स्ट्रेचर पर निकालकर एम्बुलेंस में अस्पताल पहुंचाया।

प्रतियोगिता संचालन करने वाली कंपनी के अध्यक्ष यवोन मिशेल (Yvon Michel president of Groupe Yvon Michel ) ने रविवार को बताया था कि जापाटा होश में नहीं है और उसके शरीर और मस्तिष्क को आराम देने के लिए चिकित्सकीय रूप से ‘कोमा’ में रखा गया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button